PGI में चलती कार में लगी आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान

कार में लगी आग
कार में लगी आग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पीजीआइ इलाके में बुधवार को किसान पथ पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। थोड़ी ही देर में कार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते कार पूरी तरह से जल गई। घटना के बाद रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा। राहगीरों ने पीजीआइ पुलिस और फायर टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि सुरेश उन्नाव से गोमतीनगर अपनी बेटी की ननद के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। साथ में पत्नी अनीता, बेटा गौरव, छोटा भाई महेश और भतीजा अंकित था। कार को महेश चला रहे थे। तभी किसान पथ पर मोहिद्दीनपुर गांव के पास कार के बोनट से अचानक धुआं उठने लगा। जिसे देख कार को साइड पर लगाया तो आग की लपटें तेजी से उठने लगी यह देख सभी कार से कूद गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस बीच किसान पथ पर लोगों की भीड़ लग गई। परिवार ने किसी तरह राहगीरों की मदद से दमकल और पीजीआइ पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें- विकासनगर में लगी चलती कार में आग, युवक ने कूदकर बचाई जान

सूचना पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक कार जलकर नष्ट हो गई। इस बीच किसान पथ पर करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। काफी देर तक एक तरफ का ट्रैफिक भी रुका रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझने के बाद ट्रैफिक सुचारू कराया। गनीमत रही कि समय रहते कार सवार लोग गाड़ी से कूद गए नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। आग बुझाने के बाद पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को सर्विस लेन पर खड़ी कर दी है।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान