आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी में इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बीच गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। सम्मान खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और पुरुष चयन समिति के सदस्यों के बीच बंटा जाएगा।
इसको लेकर बीसीसीआइ की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया, ‘कप्तान रोहित शर्मा के कुशल लीडरशिप में भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा एक भी मैच नहीं गंवाया। टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश पर छह विकेट की ठोस जीत के साथ की और फिर पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट की शानदार जीत हासिल की। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराने से पहले न्यूजीलैंड पर 44 रन की जीत के साथ अपनी लय जारी रखी।’
टीम इंडिया के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, ‘लगातार आइसीसी खिताब जीतना खास है और यह प्राइज मनी ग्लोबल लेवल पर टीम इंडिया के समर्पण को मान्यता देती है। नकद पुरस्कार पर्दे के पीछे हर किसी की कड़ी मेहनत की मान्यता है। यह आईसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद 2025 में हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट ढांचे को उजागर करती है।’
वहीं बीसीसीआइ सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘बीसीसीआई को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को यह सम्मान देकर गर्व है। वर्ल्ड क्रिकेट में उनका दबदबा सालों की कड़ी मेहनत और रणनीति का नतीजा है। इस जीत ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत की टॉप रैंकिंग को सही साबित किया है और हमें यकीन है कि टीम आने वाले सालों में भी बेहतर प्रदर्शन करती रहेगी। खिलाड़ियों द्वारा दिखाए गए समर्पण और प्रतिबद्धता ने एक नया मानदंड स्थापित किया है और हमें भरोसा है कि भारतीय क्रिकेट ग्लोबल लेवल पर अपना स्तर हमेशा ऊंचा रखेगी।’
यह भी पढ़ें- #INDvsNZ: इंडिया बना चैंपियंस ट्रॉफी विजेता, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया, 25 साल पुराना हिसाब बराबर
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए मेन इन ब्लू को लगभग 20 करोड़ रुपये की आधिकारिक इनामी राशि मिली थी, जबकि उपविजेता न्यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर ( लगभग 9.72 करोड़ रुपये) मिले थे। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह भारत की तीसरी खिताबी जीत है और उसने एक साल से भी कम समय में दूसरी बार किसी आइसीसी खिताब पर कब्जा जमाया है।