मथुरा की घटना पर बोले सांसद चंद्रशेखर, “यूपी में दलित होना बना अपराध, जातिवादी आतंकवाद का हो रहा खुला प्रदर्शन”

चंद्रशेखर आजाद

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को एक बार फिर योगी सरकार को निशाने पर लिया है। चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित होना अपराध बन चुका है। मथुरा के थाना जैत के बाटी गांव में दलित समाज की बारात पर हमला, बारातियों की बेरहमी से पिटाई, आगजनी ये सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि जातिवादी आतंकवाद का खुला प्रदर्शन और सरकार की नाकामी का जिंदा सबूत है।

नगीना सांसद ने योगी सरकार से सवाल किया कि हर दिन यूपी में दलितों पर हमले हो रहे हैं, क्यों? क्योंकि योगी सरकार जातिवादी गुंडों की संरक्षक बनी हुई है! हाथरस हो, उन्नाव हो, लखीमपुर हो, मेरठ या अब मथुरा, हर जगह दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।

यह भी पढ़ें- चंद्रशेखर का आरोप, यूपी में बढ़ गए अत्याचार, दलितों की बारात भी नहीं सुरक्षित

वहीं चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं यूपी सरकार से जवाब चाहता हूं। दलितों की बारात रोकने और उन पर हमला करने वालों के हौसले इतने बुलंद क्यों?, एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम होने के बावजूद अपराधी खुलेआम हिंसा करने की हिम्मत कैसे जुटा रहे हैं? दलितों के संवैधानिक अधिकार कब तक कुचले जाएंगे? परम पूज्य बाबा साहेब के संविधान को ताक पर रखकर दबंगों का राज कब तक चलेगा?

इस दौरान भीम आर्मी चीफ ने कहा कि मैं यूपी सरकार से मांग करता हूं कि वे दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और एससी/एसटी एक्ट के तहत कठोरतम कार्रवाई करे। साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर जल्द से जल्द सजा दी जाए और पीड़ित परिवारों को सरकारी सुरक्षा और उचित मुआवजा मिले। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार जातिगत हिंसा रोकने के लिए सख्त नीति बनाए और लागू करे।

यह भी पढ़ें- यूपी में सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला, पथराव में कई घायल