चारबाग से एयरपोर्ट जाने वाली मेट्रो ठप, यात्री रहे परेशान

लखनऊ मेट्रो
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में मेट्रो का इस्तेमाल करने वालों के लिए रविवार का दिन काफी परेशानी भरा रहा। दरअसल मेट्रो की चारबाग से एयरपोर्ट जाने वाली लाइन रविवार को अचानक बाधित हो गई, जिससे हजारों यात्री परेशान हो गए। शाम 4:30 बजे हुसैनगंज की तरफ से जा रही मेट्रो अचानक चारबाग स्टेशन से पहले ही रुक गई, जबकि अन्य स्टेशनों पर यात्री मेट्रो के इंतजार में परेशान रहे।

वहीं बीच लाइन में मेट्रो के रुकने से यात्री घबरा गए। साथ ही हंगामा कर हेल्प लाइन नंबर पर फोन किया। इस दौरान एक तरफ की मेट्रो सेवा पूरी तरह से बंद हो गई। एक यात्री ने बताया कि मेट्रो सचिवालय से चली तो झटका ले रही थी। फिर कुछ देर बाद सही हो गई। हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन से चारबाग जाते समय अचानक मेट्रो बंद हो गई। जिससे सभी परेशान हो गए।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली-मुंबई की तरह लखनऊ में भी मेट्रो लाइन के आस-पास बनेंगी मल्‍टी स्‍टोरी बिल्डिंग, डेवलपर्स को LDA देगा पांच FAR की मंजूरी

इस संबंध में लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एलएमआरसी) के पीआरओ का कहना है कि हुसैनगंज से चारबाग मेट्रो स्टेशन के बीच में हाईटेंशन लाइन के स्किप होने की वजह से मेट्रो रुकी थी। तकनीकी खराबी को ठीक कर दिया गया है। यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई है। करीब 15 मिनट तक मेट्रो रुकी थी। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि करीब 15-20 मिनट तक मेट्रो रुकी रही।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पतंगबाजी ने रोकी मेट्रो, UPMRC ने चेताया मेट्रो परिचालन क्षेत्र में पतंग उड़ाना बन सकता है जानलेवा