आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने नौकरी देने समेत अन्य मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए कुलियों ने स्टेशन परिसर के बाहर बैनर-पोस्टर लगाकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारी कुलियों का कहना है कि साल 2008 की तरह इस बार भी रेलवे को उनके लिए नौकरी का प्रावधान करना चाहिए, ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित रहे।
साथ ही कुलियों ने आरोप लगाया कि स्टेशन पर संचालित बैटरी चलित कारों का प्रयोग उनके अधिकारों और आम यात्रियों की सुविधा के विरुद्ध किया जा रहा है। कुलियों का कहना है कि बैटरी कारें मूल रूप से दिव्यांग, बीमार और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई गई थीं, लेकिन अब उनसे अनुचित रूप से शुल्क वसूला जा रहा है। प्रदर्शनकारी कुलियों के अनुसार बैटरी कार संचालक यात्रियों से 50 रुपये और लगेज के नाम पर 30 रुपये ज्यादा वसूल रहे हैं, जिससे रेलवे के निर्धारित नियमों का उल्लंघन हो रहा है और यात्रियों पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है।
वहीं कुलियों ने मांग कर कहा कि बैटरी कारों के इस्तेमाल को नियमित और पारदर्शी बनाया जाए, ताकि इसका फायदा सही जरूरतमंदों तक पहुंच सके और अवैध वसूली पर रोक लगे। साथ ही उन्होंने मांग की कि रेलवे प्रशासन उनकी नौकरी और रोजगार की सुरक्षा सुनिश्चित करे। अगर बैटरी कारों की तैनाती बढ़ाई जाती है और उनकी सेवाओं को सीमित कर दिया जाता है, तो उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है। कुलियों का कहना है कि उनकी आजीविका सालों से इस स्टेशन पर निर्भर रही है, लेकिन नई व्यवस्थाओं के कारण उनका काम लगातार कम होते जा रहा है।
यह भी पढ़ें- चारबाग स्टेशन पर कुलियों ने किया धरना प्रदर्शन, सरकार से की नौकरी की मांग
इस दौरान कुलियों ने चेतावनी दी कि अगर रेलवे ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। वहीं राष्ट्रीय कुली मोर्चा के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे अपनी दिक्कतों से जुड़े ज्ञापन रेलवे अधिकारियों को सौंपेंगे और जरूरी कदम उठाने की अपील करेंगे और ये आंदोलन तब तक जारी रहने की संभावना है, जब तक रेलवे उनकी मुख्य मांगों पर सकारात्मक फैसला नहीं लेता।



















