आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक चार्टर्ड प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग ने लोगों को चौका दिया। वहीं इस इमरजेंसी लैंडिंग के कारण एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर इंडियन एयरफोर्स ने पायलट को सुरक्षित निकाला, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के सदरपुर गांव में गुरुवार दोपहर चार्टर्ड प्लेन में अचानक खराबी आने के चलते ईस्टर्न पेरीफेल पर एमरजेंसी लेंडिंग करानी पड़ी। लैंडिंग के दौरान विमान का एक लेफ्ट विंग छतिग्रस्त हो गया है, वहीं सूचना पर पहुंचे एयरफोर्स के जवानों ने पायलट को पूरी तरह सुरक्षित बचा लिया है। बताया जा रहा है कि जिस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई वह नेशनल कैडेट कोर का था। हादसे के दौरान पायलट ट्रेनिंग दे रहा था। जानकारी के मुताबिक, विमान में पायलट समेत दो लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें- मुंबई: लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला स्पाइस जेट विमान, बाल-बाल बचे यात्री
गौरतलब है कि किसी भी तरह की आपात स्थिति में विमान को नजदीक एयरपोर्ट पर उतार दिया जाता है। यह आपात स्थिति तकनीकी और मानवीय व मौसम संबंधी भी हो सकती है। गाजियाबाद में जिस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग इंडियन एयरफोर्स के जवानों की मदद से कराई गई, वह बेहद छोटा था, इसलिए उसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर उतार दिया गया।
वहीं, एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग के कारण लंबा जाम लगा, जिससे वाहन चालकों को बड़ी परेशानी हुई। रोड़ पर प्लेन को देखने के लिए एक्सप्रेस-वे के आसपास के कई गांवों के लोग भी जमा हो गए। खासकर युवा एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे और वहां पर चार्टर्ड विमान के साथ सेल्फी लेने के लगे, तो कुछ ने वीडियो बनाए। जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को खासा मेहनत करनी पड़ी है।