पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ ED ने शुरू की कार्रवाई, चैतन्य के घर मारा छापा

चैतन्य बघेल
छापेमारी के दौरान घर के बाहर मौजूद लोग।

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने सोमवार को पूर्व सीएम बघेल और चैतन्य बघेल के भिलाई के पदुम नगर स्थित घर पर छापेमारी की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आज पूरे राज्य में कुल 14 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकाने भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि ईडी ने ये कार्रवाई कथित आर्थिक अनियमितताओं और धन शोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में की है। चैतन्य बघेल के घर पर रेड के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मची हुई है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की कई टीमें राज्य के अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की भी जांच हुई। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, ईडी की ये कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले से जुड़े मामले में चल रही है।

यह भी पढ़ें- भूटानी ग्रुप के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मारा छापा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले से जुड़ा मामला करीब 2161 करोड़ रुपये का है। इस मामले में कई अधिकारियों और एक पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई लोग इसमे फंसते जा रहे हैं। दरअसल शराब घोटाले के मामले में इसी साल ईडी ने कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। उनसे हुई पूछताछ के बाद सोमवार को चैतन्य बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की।

जानकारी के मुताबिक, कवासी लखमा के खिलाफ उस समय करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा था जब वह राज्य में आबकारी मंत्री थे। इस मामले में पिछले साल 28 दिसंबर को छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य स्थानों पर भी जांच एजेंसी ने छापेमारी की थी। उस दौरान मिले सबूतों के आधार पर ही 15 जनवरी को लखमा को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में ईडी ने अब तक अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी समेत कई अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ऐसा माना जा रहा है कि जांच एजेंसी इस मामले में कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है।

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने मांगी गिरफ्तारी की मंजूरी