आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया है। ऑपरेशन राजनंद गांव के बगनादी पुलिस स्टेशन में चल रहा था। जांच के दौरान नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना राजनांदगांव के पथाना बागनदी और बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच की है। दरअसल, सुरक्षाबलों को शेरपार और सीतगोटा के बीच पहाड़ियों में माओवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जिला बल, डीआरजी और सीएएफ की एक टीम इस इलाके के लिए रवाना की गई थी। जहां आज सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सलियों को मार गिराया, हथियार भी बरामद
सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया और उनके शव भी बरामद किए जा चुके हैं। साथ ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप भी ध्वस्त कर दिए हैं। घटनास्थल से सुरक्षाबलों को एके-47, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, सिंगल शाट रायफल सहित और अन्य गोला बारूद बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः सुकमा में नक्सलियों ने किया आइईडी ब्लास्ट, जिला रिजर्व गार्ड के दो जवान घायल
मुठभेड़ की पुष्टि छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीएम अवस्थी ने करते हुए स्थानीय मीडिया से बातचीत में बताया कि मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं। सीतागोटा जंगल इलाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के साथ हुई नक्सलियों के इस मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सलियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।