चीन में आया तेज भूकंप, सात की मौत, कई इमारतें गिरी

चीन में भूकंप

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी में सोमवार को 6.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर आया। भूकंप के डर से लोगों में हड़कंप मच गया।

भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर से जमीन से 16 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था। भूकंप इतना तेज था कि इससे कई भवन गिर गए। लोगों ने खुली जगह पर जाकर अपनी जान बचाई। वहीं स्टेट मीडिया के अनुसार भूकंप की चपेट में आने से कम से कम सात लोगों की मौत भी हुई है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से फिर थर्राया नेपाल, रिक्टर स्केल में 6.0 तीव्रता

वहीं चीन के सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में चेंगदु में इमारतों को हिलता हुआ देखा जा सकता है। सिचुआन प्रांत तिब्बत के पड़ोस में स्थित है और भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। इस प्रांत में 2008 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें करीब 90,000 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्‍या पहुंची एक हजार, इससे अधिक हुए घायल