आरयू वेब टीम। 2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बुधवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कर दिया। 224 विधानसभा सीटों के लिए दस मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है।
बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि कर्नाटक में इस बार मतदाता की संख्या में 9.17 लाख की वृद्धि हुई है। एक अप्रैल को 18 साल के होने वाले सभी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 58,000 से अधिक मतदान केंद्र होंगे, जिनमें से 28,866 शहरी मतदान केंद्र होंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि 1,300 से अधिक मतदान केंद्रों को विशेष रूप से महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा।
साथ ही इस बार विधानसभा चुनाव में पहली बार 80 या उससे अधिक वय के वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर में ही मतदान की सुविधा मिलेगी, जिन्हें पीडब्ल्यूडी मतदाताओं द्वारा चिन्हित किया गया है। गौरतलब है कि 2.15 लाख से अधिक मतदाता 80 या अधिक आयु वर्ग के हैं, तो 276 मतदाता सौ वर्ष से अधिक के हैं।
चुनाव आयोग ने उन तक पहुंचने के लिए विशेष खाका खींचा है। आंकड़ों की भाषा में बात करें तो कर्नाटक में कुल 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 2.62 करोड़ पुरुष और 2.59 करोड़ महिला वोटर्स हैं। कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 अनुसूचित जाति और 15 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी, OBC आरक्षण मंजूर
बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 104 सीटों पर विजय प्राप्त कर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी, हालांकि कांग्रेस (80) और जेडीएस (37) ने गठबंधन सरकार बनाने में सफलता हासिल की थी। यह अलग बात है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के पार्टी का दामन छोड़ने बाद बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई थी।