CISE-ISC बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी, 21 फरवरी से परीक्षा होगी शुरू, पेपर पढ़ने को मिलेंगे अलग से 15 मिनट

बोर्ड की परीक्षा
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों को लेकर स्टूडेंट्स काफी इंतजार करते है। यूपी बोर्ड के बाद अब काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने आइसीएसई (आइसीएसई 10th) और आइएससी (आइएससी 12th) बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट और टाइम टेबल शुक्रवार को जारी किया गया।

सीआइएससीआई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://cisce.org पर जाकर अपनी परीक्षा की तारीखें चेक कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा दस या आइसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी।

एग्जाम के पहले दिन अंग्रेजी भाषा का पेपर होगा, जबकि बोर्ड परीक्षा 28 मार्च 2024 को खत्म होगी। परीक्षा के आखिरी दिन कला पेपर फोर्थ का एग्जाम होगा। वहीं आर्ट का पेपर सुबह नौ बजे की पाली में होगा, जबकि अन्य विषयों के पेपर सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। आर्ट सब्जेक्ट के पेपर की अवधि तीन घंटे और अन्य विषयों के पेपर की अवधि दो घंटे की होगी।

जबकि आइएससी या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होगी। 12वीं की परीक्षा का आखिरी पेपर तीन अप्रैल 2024 को होगा। 12वीं बोर्ड की परीक्षा का पेपर सभी दिन दोपहर दो बजे शुरू होगी। इसकी परीक्षा की तिथि तीन घंटे की होगी। पेपर लिखने के लिए समय सारिणी में बताए गए समय के अलावा, प्रश्‍न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अलग से समय दिया जाएगा।