आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उन्नाव के सफीपुर सीट से भाजपा विधायक बंबालाल दिवाकर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सीएम आवास के पास आत्मदाह करने वाले आनंद मिश्रा जिंदगी की जंग हार गया। युवक आनंद मिश्रा की सोमवार को इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में रोष व्याप्त है। वहीं युवक के परिजनों ने न सिर्फ भाजपा विधायक व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, बल्कि हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
सिविल अस्पताल में मौत के बाद रोते-बिलखते परिजनों ने भाजपा विधायक मुरादाबाद का नारा लगाया। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि बंबा लाल के दबाव में मांखी पुलिस ने हमारी उनकी एक नहीं सुनी और न ही एफआइआर लिखी। आज आनंद मिश्रा का शव उसके गांव पहुंचा जहां परिवार वालों ने युवक का दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया और विधायक पर एफआइआर की मांग करते रहे।
इस संबंध में इंस्पेक्टर गौतम पल्ली सुधीर अवस्थी ने बताया कि उन्नाव जिले के मांखी निवासी आनंद मिश्रा की मौत हो गई है। आनंद बुधवार को करीब एक बजे पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचा और गेट के पास उसने खुदपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी सुरक्षाकर्मियों ने इसी तरह कंबल डालकर आग बुझाई, लेकिन इस दौरान वह करीब 40 प्रतिशत झुलस गया था।
वहीं मृतक के परिजनों से उलट उन्नाव पुलिस का दावा है कि आनंद मिश्रा ने ही भाजपा विधायक बंबालाल दिवाकर को गाली व जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद मांखी पुलिस ने उस पर आइपीसी की धारा 504, 505, 506 व 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें- BJP विधायक पर उत्पीड़न का आरोप लगा युवक ने CM आवास के सामने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर
बता दें कि यह घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र की थी। 26 अप्रैल को उन्नाव जिले के सफीपुर स्थित माखी निवासी आनंद मिश्रा ने लखनऊ के कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास के बाहर इसलिए आग लगा ली थी, वह अपने क्षेत्र सफीपुर विधानसभा भाजपा विधायक बंबा लाल दिवाकर से परेशान था। उसने विधायक कई गंभीर आरोप लगाए थे। सीएम आवास पर तैनान सुरक्षाकर्मी आनंद को जब तक बचा पाते, तब तक वह बुरी तरह झुलस गया था। आनन-फानन में युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।