आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब क्राइम ब्रांच की टीम आज शिक्षा मंत्री आतिशी के घर पहुंची। कल आतिशी दिल्ली से बाहर थीं, इसलिए आज उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सात विधायकों की भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त का प्रयास किये जाने के उनके आरोप पर तीन दिनों के अंदर केजरीवाल से जवाब मांगा है।
दरअसल पिछले सप्ताह केजरीवाल और आतिशी ने भाजपा पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा ने दिल्ली में उनकी सरकार गिराने के लिए आप के सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है।
इसके बाद, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया था कि भाजपा ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस 2.0’ शुरू किया है। आतिशी ने कहा, ‘उन्होंने आप विधायकों को पैसे की पेशकश कर अपने पाले में करने की इसी तरह की कोशिश पिछले साल भी की थी, लेकिन वे असफल रहे।’
यह भी पढ़ें- भाजपा पर फिर लगा सरकार गिराने की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने कहा AAP के सात विधायकों को दिया 25 करोड़ का ऑफर
मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल ने नोटिस रिसीव कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, मुझे क्राइम ब्रांच के इस पुलिस ऑफिसर से सहानुभूति है। इनका क्या कसूर है? इनका काम है दिल्ली में क्राइम रोकना, पर इनसे क्राइम रोकने की बजाय इस किस्म की नौटंकी करवाई जा रही है, इसीलिए दिल्ली में इतना क्राइम बढ़ रहा है।
इनके पोलिटिकल आका मुझसे पूछ रहे हैं कि आप के किस-किस एमएलए को तोड़ने की कोशिश की गयी? पर मुझसे ज्यादा तो आपको पता है? आपको तो सब कुछ पता है? केवल दिल्ली क्यों, पूरे देश भर में पिछले कुछ सालों में दूसरी पार्टियों के कौन कौन से एमएलए तोड़कर सरकारें गिरायी गयीं, आपको तो सब पता है? फिर ये ड्रामा क्यों।