आरयू वेब टीम। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में गुरुवार को बड़ी चूक हुई। मॉर्निंग वॉक के दौरान स्टंट करते बाइकर सीएम की सुरक्षा घेरा के अंदर घुस गए। नीतीश कुमार खुद को बाइकर से बचाने के लिए सड़क से फुटपाथ की ओर जाना पड़ा। सुरक्षा के बीच अचानक आए बाइकर देख सुरक्षा में मौजूद कर्मियों के हाथ-पैर फूल गए।
इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस इन बाइकरों को पकड़कर पूछताछ के लिए ले गई। पटना एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचें। ये पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई है। पिछले साल अप्रैल में ही नालंदा में सीएम के कार्यक्रम स्थल पर किसी ने बम फोड़ दिया था। तेज आवाज से वहां अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार भी किया था।
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, विजन-मिशन साफ, तो हम मिलकर लड़ेंगे
वहीं उससे पहले नालंदा में ही एक प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान पीछे से एक युवक ने मुख्यमंत्री को मुक्का मार दिया था, जबकि उस वक्त सीएम की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी मौजूद थे। इससे पहले 2016 में बिहार में अग्निकांड को लेकर जारी सरकारी परामर्श से गुस्साए एक युवक के जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर चप्पल फेंक दी थी।