विधानसभा में भाजपा विधायकों पर गुस्साए नीतीश कुमार ने कहा, “तुम लोग ही बिकवाते हो शराब, अब नहीं किया जाएगा बर्दाश्‍त”

गुस्साए नीतीश कुमार
विधानसभा में बोलते सीएम नीतीश कुमार।

आरयू वेब टीम। बिहार विधानसभा का दूसरा दिन भी हंगामे से भरा रहा। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने छपरा में जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सदन में विपक्ष के हंगामे से बिहार के सीएम नीतीश कुमार आगबबूला हो गए। उन्होंने भाजपा विधायकों को ही शराबी कह दिया।

नीतीश कुमार ने कहा कि तुम लोग ही शराब बिकवाते हो। तुम लोग शराबी हो, अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कितना हल्ला करोगे। इसके बाद वो उठकर चले गए। सदन में भाजपा के विधायक वेल में उतर गए और जमकर नारेबाजी करते रहे। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें शांत होने के लिए कहा, मगर वो वहीं डटे रहे। बाद में सदन की कार्रवाई को रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार का भाजपा पर हमला, 2024 में देश की जनता का निर्णय आएगा, तब पता चलेगा

वहीं सीएम नीतीश कुमार की भाषा को भाजपा ने अमर्यादित बताकर हंगामा शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को भाजपा और जनता से माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद सदन में फिर से हंगामा होने लगा।

इसके बाद फिर से स्पीकर ने हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद सदन की कार्रवाही फिर से शुरू और प्रश्नकाल चला। विधान परिषद में भाजपा के नेता नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर डटे रहे।

बता दें कि, बिहार के छपरा में जहरीली शराब से सात लोगों की मौत की घटना पर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थी। इसी पर नीतीश कुमार भड़क गए।

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने मंत्री कार्तिकेय को विधि विभाग से हटाया, अब इस नेता को दी जिम्‍मेदारी