सुमन मांझी के इस्तीफे पर मुख्‍यमंत्री नीतीश की तीखी प्रतिक्रिया, अच्छा हुआ चले गए, भाजपा को बता देते मीटिंग की गोपनीय बात

मांझी का इस्तीफा
मीडिया से बात करते नीतीश कुमार।

आरयू वेब टीम। जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी ने हाल ही में नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कहा जा रहा था कि बिहार की सियासत में बड़े उलटफेर हो सकते है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार इसपर प्रतिक्रिया दी है। नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने खुद इस्तीफा देकर जीतन राम मांझी को सीएम बनाया था। अभी वे क्या बोलते हैं सभी को पता है। जीतन राम मांझी हमारी मीटिंग के अंदर की बात भाजपा वालों को बता देते थे।

सीएम नीतीश ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी जानते थे कि वह भाजपा के लोगों से मिल रहे हैं और फिर हमारे पास भी आते थे। जब मैंने उनसे (जीतन राम मांझी और संतोष कुमार सुमन) से कहा कि या तो अपनी पार्टी को हमारे साथ विलय करें या अलग करें, तो उन्होंने महागठबंध से ही अलग होने का फैसला किया। नीतीश कुमार ने कहा कि अभी विपक्षी दलों की बैठक होनी है और अगर वो भी इस मीटिंग में बैठते तो मीटिंग के अंदर की बातें भाजपा को बता देते। इसीलिए अच्छा हुआ कि वे हमारे पास से चले गए।”

वहीं लोकसभा चुनाव समय पू्र्व करवाने के मामले पर नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार को अधिकार है कि वे चाहे तो पहले चुनाव कराए। अटल जी ने पहले चुनाव कराया था। वे नही चाहते थे कि चुनाव हो पर हुआ।

यह भी पढ़ें- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे ने नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, बताई वजह

पहले चुनाव की बात हमने इसलिए कहीं कि भाजपा को पता है यदि समय से और देर से चुनाव होगा तो विपक्ष को पूरा मौका मिल जाएगा उनके खिलाफ रणनीति तैयार करने को इससे घबराकर पहले चुनाव करा सकते हैं।

बता दें कि संतोष सुमन मांझी ने इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि वे उनकी पार्टी का विलय जदयू में करने का दबाव डाल रहे थे। वे चाहते थे कि हम अपनी पार्टी को उनकी पार्टी के साथ मर्ज कर दें लेकिन हमें वो मंजूर नहीं था। अब हम अकेले संघर्ष करेंगे। हमें जदयू में विलय नहीं करना है।

यह भी पढ़ें- मिले CM नीतीश व शरद पवार, कहा देश में माहौल ठीक नहीं, लोकतंत्र बचाने के लिए मिलकर काम करने की जरुरत