बंगाल और बिहार में सांप्रदायिक हिंसा, हालात बिगड़ें

सांप्रदायिक हिंसा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

पश्चिम बंगाल के रानीगंज में रामनवमी के अवसर पर सांप्रदायिक हिंसा भड़की तो वहीं बिहार में भी हालात तनावपूर्ण हैं। पश्चिम बंगाल में रानीगंज और आसनसोल के अलावा बिहार के भागलपुर, औरंगाबाद, समस्तीपुर और मुंगेर में भी हिंसा की खबरें आज आयीं हैं। आसनसोल में धारा-144 लागू है और रैपिड एक्शन फोर्स गश्त कर रही है।

मोदी सरकार ने मांगी रिपोर्ट

दूसरी ओर मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी के बाद दो दिनों के घटनाक्रम की रिपोर्ट ममता बनर्जी सरकार से मांगी है। साथ ही तनावपूर्ण माहौल में पैरामिलिट्री फोर्स भेजने का प्रस्ताव भी भेजा है।

स्थिति नियंत्रण करने में लगी पुलिस

रामनवमी पर बिहार के औरंगाबाद में हुई हिंसा के बाद औरंगाबाद के डीजी गुप्तेश्वर पांडे ने दंगों को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ जाएगी। 125 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ें- तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार नहीं करने वाले भगवा यात्रा निकाल कर फैला रहे सांप्रदायिक हिंसा: रमेश दीक्षित

हिंसा के बीच आरोपों का दौर शुरू

वहीं इन घटनाओं पर सियासी संग्राम और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बंगाल में भड़की हिंसा के लिए राज्य की ममता सरकार को जिम्मेदार बताया। सांसद सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल की सरकार को जिहादी सरकार का नाम दिया है।

यह भी पढ़ें- कासगंज की घटना को राज्‍यपाल ने बताया UP के लिए कलंक, SP हटाएं गए, मृतक के परिवार को मिलेगा 20 लाख

आसनसोल से सांसद सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल पुलिस को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा पुलिस के कार्रवाई नहीं करने की वजह से हिंसा ने इतना बड़ा रूप लिया। राज्य सरकार ने तुष्टीकरण के लिए कोई एक्शन नहीं लिया और राज्य को दंगे की आग में झुलसने दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सैकड़ों तस्वीरें वायरल हो रही है अगर इनमें से 25 फीसदी भी सही हैं तो पता चल जाएगा कि हालात कितने खराब हैं। दूसरी ओर तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए आसनसोल में धारा 144 लगा दी गई है। इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

तेजस्‍वी ने साधा नीतीश पर निशाना

कर्फ्यू को लेकर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा- देखिए, कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अफवाह मियां और झूठों के सरताज सुशील मोदी के कहने से सरेआम सदन को कर्फ़्यू पर गुमराह कर रहे है?

यह भी पढ़ें- अखिलेश का बीजेपी सरकार पर हमला, गांधी के देश में अल्‍पसंख्‍यकों का दहशत में रहना दुर्भाग्‍यपूर्ण

तेजस्वी ने कहा, ‘सदन में गृह विभाग की मांग पर सरकार का उत्तर चल रहा था। मुझे सूचना मिली कि औरंगाबाद में लगातार दूसरे दिन उपद्रवी आगजनी कर 50 दुकाने जला चुके है। गोलीबारी हुई है। कर्फ़्यू लगा दिया गया है। इसी बीच मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार खड़े होकर झुंझलाहट में मेरी पुख्‍ता सूचना को अफवाह बताने लगे।