कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचें सीएम योगी ने काशी विश्‍वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

काशी में योगी
दर्शन-पूजन करते योगी।

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर है। दौरे के दूसरे दिन रविवार को सीएम योगी काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पर सीएम ने दर्शन-पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने बाबा काल भैरव की आरती उतारी और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

दरअसल वाराणसी से भाजपा उम्‍मीदवार पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी में रोड शो करेंगे। 14 मई को पीएम वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इन्हीं कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए सीएम योगी कल यानी शनिवार से वाराणसी में है। आज रविवार की सुबह श्रीकाशी विश्‍वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

पीएम मोदी के रोड शो से पहले गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री दोनों वाराणसी पहुंचे। दोनों नेता दशाश्वमेध में होने वाली गंगा आरती में शामिल हुए और भाजपा की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने घाट पर आयोजित काशी की विकास यात्रा पर आधारित ड्रोन शो को भी देखा। ड्रोन शो के दौरान काशी में पीएम मोदी के प्रयास से दस साल के दौरान हुए विकास कार्यों को दर्शाया गया।

यह भी पढ़ें- CM योगी का आरोप, कांग्रेस ने हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का किया काम

इस प्रस्तुति में ड्रोन से आसमान में करीब 400 फीट की ऊंचाई पर लगभग 300 मीटर की चौड़ाई में लेजर शो का प्रदर्शन हुआ। वहीं, उन्होंने पीएम के रोड शो और नामांकन कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की।

यह भी पढ़ें- CM योगी का आरोप, बैलेट बॉक्स लूटने वाले उठा रहें EVM पर सवाल