CM योगी का ऐलान, UP में स्वास्थ्य विभाग के सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को दिया जाएगा विशेष पैकेज

कोरोना महामारी एक्ट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी बेहद विषम परिस्थिति में काम पर डटे प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के हक में योगी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला किया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश के सभी कोरोना वॉरियर्स को अब योगी आदित्यनाथ सरकार विशेष पैकेज देगी। ऐसा कोविड से युद्ध में जुटे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

सीएम योगी के निर्देश पर अब यूपी में स्वास्थ्य विभाग के सभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को 25 प्रतिशत अतिरिक्त मानदेय प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही अब सरकार की तैयारी मेडिकल तथा पैरा मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्रों को विशेष पैकेज देकर कोविड अस्पतालों में उतारने की है। जिससे कि इस संकट के दौर में स्किल्ड मैन पावर की कमी को शीघ्र ही पूरा किया जा सके। मुख्‍यमंत्री ने मेडिकल से लेकर पैरा मेडिकल तक की पढ़ाई कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों को विशेष पैकेज देकर कोरोना की लड़ाई में उतारने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने लखनऊ में बने DRDO के कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भी मुख्यमंत्री की तर्ज पर टीम-9 का गठन किया है। यह टीम लखनऊ में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने की योजना बनाने के साथ ही उस पर क्रियान्वयन करेगी। सरकार का पूरा प्रयास लखनऊ में संक्रमण पर रोक लगाने का है। लखनऊ में अब जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अब टीम-9 गठित की है। यह टीमें संक्रमण के रोकथाम व कोरोना संक्रमितों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं बेहतर बनाने का काम करेंगी।

यह भी पढ़ें- CM योगी का अधिकारियों को निर्देश, दिन में दो बार खाली बेड का विवरण सार्वजनिक करे अस्पताल