आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टीम 11 के साथ कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने टीम 11 की बैठक में अफसरों को जून के अंत तक कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाकर डेढ़ लाख करने का निर्देश दिया। इनमें सरकारी अस्पतालों की संख्या अधिक है। साथ ही उन्होंने कहा कि 20 जून तक टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर 20 हजार टेस्टिंग प्रतिदिन करने का प्रयास करें। प्रदेश में अभी कोरोना वायरस के दस से 15 हजार टेस्ट रोज होते हैं। कोरोना संक्रमण के प्रसार की सटीक जानकारी के लिए रेंडम टेस्टिंग कराएं।
साथ ही योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतते हुए अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें कि लोगों को आवश्यक सुविधाओं की प्राप्ति में कोई असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि शहर के साथ ही गांव में भी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को इस महामारी से जागरूक करने के लिए पुलिस पीआरवी 112 व प्रशासनिक मजिस्ट्रेट के वाहन का प्रयोग करें तथा सभी जिलों में कोविड-19 की व्यवस्थाओं की जानकारी लें।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में कामगार व श्रमिक आयोग गठन को मंजूरी
योगी ने आगे कहा कि शासन की तरफ से विशेष सचिव स्तर के अधिकारी को जानकारी लेने के लिए नामित करें। उन्होंने प्रदेश में सभी जगह पर जिलाधिकारी को ओल्ड एज होम, बालगृह, महिला संरक्षण गृह में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा सीएम ने सभी जगह चिकित्सालयों में कोविड हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश देने के साथ कहा कि कोविड-19 डेस्क के माध्यम से लोगों को उपचार और बचाव की जानकारी दी जाए। इस काम के लिए ग्रामीण व शहरी इलाकों में 70 हजार निगरानी समितियों को सर्विलांस कार्य में लगाया गया है। इसके साथ 20 जून से प्रारंभ हो रहे खाद्यान्न वितरण अभियान की व्यवस्थाएं पूरी करें और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अपने जिलों के गौ-आश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण करें। बैठक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जेपी सिंह समेत अन्य मंत्री व अधिकारी मौजूद रहें।