योगी को केजरीवाल का जवाब, ‘गाली देने से कुछ नहीं होगा, आपको कुर्सी से हटाने की तैयारी कर चुके मोदी-अमित’

योगी को जवाब
अपनी बात रखते अरविंद केजरीवाल।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी सोमवार को दिल्ली में थे और उन्होंने यहां मुझ पर जुबानी हमला किया। केजरीवाल ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं कि आपके असली दुश्मन तो भाजपा में ही हैं।

इस दौरान योगी को जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह आपको कुर्सी से हटाने की तैयारी कर चुके हैं, आपको उनसे निपटना चाहिए। मुझे गाली देने से क्या होगा। इसके साथ ही केजरीवाल ने मतदाताओं से इंडिया गठबंधन के समर्थन में वोट देने की भी आज अपील की।

इंडिया को बचाना है तो इंडिया को जिताना

सीएम ने कहा कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इंडिया को बचाना है तो इंडिया को जिताना है। केजरीवाल के मुताबिक इंडिया गठबंधन को अकेले अपने दम पर ही लोकसभा की 300 सीटें मिल रही हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि इसको लेकर कई सर्वे किए गए हैं। सर्वे के नतीजों के आधार पर वह ये दावा कर रहे हैं।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल दो व्यक्ति ऐसे हैं जिनके समर्थक भारत की बजाए पाकिस्तान में ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में केजरीवाल का दावा, योगी आदित्‍यनाथ बन सकते हैं अमित शाह के लिए कांटा, दो महीने में जाएगी सीएम की कुर्सी

इसके जवाब में मंगलवार को केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी के समर्थक पाकिस्तानी हैं, यह कहना दिल्ली और देश की जनता को अपमानित करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें देकर सरकार बनाई है, क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं।

साथ ही कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं। गुजरात में आम आदमी पार्टी को 14 प्रतिशत वोट मिला था, क्या गुजरात के लोग पाकिस्तानी हैं। उन्होंने कहा कि आप पीएम नहीं बन रहे हैं, केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं आने वाली।

यह भी पढ़ें- योगी आदित्‍यनाथ का विपक्ष पर तंज, फूलपुर से बैरंग गई दो लड़कों की जोड़ी