CM योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, फिल्म को यूपी में किया टैक्स फ्री

टैक्स फ्री
फिल्म देखते सीएम योगी और डिप्टी सीएम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के प्लासियो मॉल में देखा। जिसके बाद सीएम योगी ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान कर दिया है।

विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के अलावा आलाधिकारियों के साथ मॉल में देखी। फिल्म का सुबह 11.30 बजे विशेष शो रखा गया। सीएम योगी सुबह के वक्त आवास से निकले और मॉल पर पहुंचे और फिल्म को देखा। फिल्म देखने को बाद उन्होंने ऐलान किया कि सूबे में द साबरमती रिपोर्ट फैक्ट फ्री होगी।

गौरतलब है कि द साबरमती रिपोर्ट गोधरा कांड पर आधारित है। गोधरा में किस तरह से ट्रेन की बोगियों को जलाया गया और निर्दोष लोगों की हत्या की गई। एक्टर विक्रांत ने बताया कि वह फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं। पत्रकार बनकर उन्होंने पूरे घटनाक्रम को रूपहले पर्दे पर उतारा है।

यह भी पढ़ें- फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशन के बीच विक्रांत मैसी ने की सीएम योगी से मुलाकात

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो द साबरमती रिपोर्ट’ के जरिए उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व की राजनीति को फिर से हवा देने जा रही है। अभिनेता विक्रांत मैसी से मुलाकात के ठीक दो दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मंत्रियों के साथ लखनऊ में फिल्म देखी।

यह भी पढ़ें- अपनी 100वीं फिल्म भैया जी का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे मनोज बाजपेयी