योगी सरकार का फैसला, उत्तर प्रदेश में 25 नवंबर होगा ‘नो नॉन-वेज डे’

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश में ‘नो नॉन-वेज डे’ घोषित किया गया। यानी पूरे यूपी में कहीं भी 25 नवंबर को मांस नहीं बिकेगा। दरअसल, राज्य सरकार ने ये फैसला साधु टीएल वासवानी की जयंती के अवसर को देखते हुए लिया है।

इस संबंधें विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने यूपी के सभी मंडल आयुक्त, नगर आयुक्त और जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा क‍ि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व और साधु टीएल वासवानी की जयंती पर प्रदेश भर में सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रखे जाएं।

साथ ही कहा गया कि राज्य के महापुरुषों और अहिंसा के सिद्धांत पर चलने वाले युग पुरुषों के जन्म दिवसों और कुछ प्रमुख धार्मिक पर्वों को ‘अभय’ या ‘अहिंसा’ दिवस के रूप में मनाया जाना तय किया गया है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने कृष्ण जन्मस्थली के दस वर्ग किलोमीटर का इलाका किया तीर्थस्थल घोषित, शराब व नॉनवेज की बिक्री पर रोक

बता दें कि भारत के प्रमुख शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साधू थांवरदास लीलाराम वासवानी का जन्म 25 नवंबर 1879 को हुआ था। टीएल वासवानी शिक्षा के क्षेत्र में मीरा आन्दोलन भी चलाया। टीएल वासवानी ने पुणे में साधु वासवानी मिशन की स्थापना की थी।

बॉम्बे यूनिवर्सिटी से 1899 में बीए और 1902 में एमए पूरा करने के बाद वह मानवता की सेवा में जुट गए।
टीएल वासवानी ने जीव हत्या बंद करने के कई प्रयास किए। जीव हत्या रोकने के लिए अपनी जान तक देने के लिए तैयार थे। वह मानते थे कि पेड़ पौधों में भी प्राण होते हैं। वे सभी धर्मों को भी एक समान मानते थे।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक की अफसरों को चेतावनी, नहीं दिखनी चाहिए एक भी मांस की दुकान, यहां है रामराज्य