लखीमपुर खीरी के किसान नेता सरदार हरविंदर सिंह ने समर्थकों के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता

सरदार हरविंदर सिंह
किसान नेता को कांग्रेस की सदस्‍यता दिलाते अजय राय।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी के किसान नेता सरदार हरविंदर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ली। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और संगठन सचिव अनिल यादव ने सभी को तिरंगा पट्टी पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। अजय राय ने सदस्यता लेने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ वे पार्टी में आए हैं, उन्हें कभी निराश नहीं मिलेगी।

अजय राय ने कहा कि देश में कानून का भय समाप्त हो गया है। महंगाई, बेरोजगारी अपने चरम पर है। पढ़ा लिखा युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है। सरकार जनता के असल मुद्दों पर ध्यान न देते हुए अपने पूंजीपति मित्रों के हितों के लिए कार्य कर रही है।

अजय राय ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है। प्रमुख सचिव गृह का पत्र ही इस संबंध में हकीकत सामने ला रहा है। राय ने कहा कि प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की ओर से जारी पत्र में स्वीकार किया गया है कि अदालतों में पुलिस की लचर पैरवी से 46 जिलों में अपराधियों की दोष सिद्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर तरह-तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, उससे पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है। ऐसा लगता है कि अपराधियों में कानून का भय पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।

यह भी पढ़ें- अजय राय का दावा, लोकसभा चुनाव में भाजपा को हम हराएंगे, 2027 में भी करेंगे यूपी से बाहर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज जारी निर्देश से यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री के आदेशों का निचले स्तर पर न तो कोई असर है और न ही कोई कार्यवाही हो रही है। जिस सरकार के मुखिया पंचांग देखकर अपराध पर नियंत्रण करने की बात करते हो वहां और भला क्या उम्मीद की जा सकती है।

कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने बताया कि आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से अमन पाल सिंह, दया सिंह, गुरूमुख सिंह, लखविन्दर सिंह, गुरमेज सिंह, सजय कुमार एडवोकेट, संतोष कुमार यादव एडवोकेट, व दिनेश प्रताप वर्मा एडवोकेट सहित उनके सैकड़ों साथी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का प्रदेश सरकार पर निशाना, योगीराज में जान जोखिम में डालने के बराबर न्याय मांगना, सरकारी संरक्षण में बढ़ा अपराध