अयोध्या पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, वरिष्‍ठ नेताओें ने किया रामलला के दर्शन-पूजन

अयोध्या कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम से पहले आज मकर संक्रांति के अवसर पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व मंडल भगवान रामलला के दर्शन करने अयोध्या धाम पहुंचा। प्रतिनिधित्व मंडल में प्रमुख रूप यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, सत्यनारायण पटेल, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा तथा कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा शामिल रही।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने बताया अयोध्या की यात्रा के पहले पार्टी के वरिष्‍ठ नेतागण प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से अर्चार्यों द्वारा शंख ध्वनि के बीच वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-पाठ कर रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए। रास्‍ते में प्रदेश महासचिव तनुज पुनिया द्वारा जनपद बाराबंकी और फैजाबाद में जिला कांग्रेस कमेटी अयोध्या के अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह अविनाश पांडेय समेत पूरे प्रतिनिधिमंडल का स्‍वागत किया।

यह भी पढ़ें- ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ के समापन पर अविनाश पांडे ने कहा, मोदी सरकार कर रही संविधान से खिलवाड़, विरोध में खड़े होने का आ गया वक्‍त

वहीं अयोध्या पहुंचने पर सबसे पहले अविनाश पांडेय, अजय राय, धीरज गुर्जर, दीपेन्द्र हुड्डा समेत प्रतिनिधित्व मंडल के अन्‍य सदस्यों ने धाम के नया घाट पर आस्था की डुबकी लगा बाबा नागेश्‍वर महादेव का दर्शन कर लोक कल्याण की कामना की। इस दौरान नया घाट पर पंडा समाज ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया।

इसके बाद हनुमानगढ़ी में माथा टेककर महावीर हनुमान की आराधना की। इसी दौरान मणिराम दास ने अविनाश पांडेय व अजय राय को उपहार स्वरूप मारूतिनन्दन का प्रिय शस्त्र गदा भेंट किया। फिर प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या धाम में रामलाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने राम मंदिर समारोह को बताया RSS-BJP का कार्यक्रम, दिग्‍गज नेता नहीं होंगे शामिल

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस के यूपी प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ समेत कांग्रेस डेलिगेशन के अन्‍य सदस्‍यों ने राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी पूज्य सत्येंद्र दास से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्‍वविजय सिंह, प्रदेश महासचिव मनोज गौतम, मुकेश सिंह चौहान, तनुज पुनिया, प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी, प्रियंका गुप्ता, सचिन रावत, यूपी कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया की चेयरपर्सन पंखुड़ी पाठक, उपाध्यक्ष दानिश अली, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, अमरनाथ अग्रवाल, अशोक सिंह व सुनीता रावत समेत कांग्रेस के अन्‍य नेता मौजूद रहें।