सुपुर्द-ए-खाक हुए मुनव्वर राना, जावेद अख्तर ने दिया जनाजे को कंधा

जनाजे को कंधा देते जवाब अख्‍तर व अन्‍य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दिग्गज शायर मुनव्वर राना का बीती रात निधन हो गया है। 77 साल की उम्र में उर्दू के शायर के अचानक दुनिया छोड़कर जाने से हर कोई गमगीन है, जिसके बाद आज उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। लखनऊ में मुनव्वर राना के जनाजे पर हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक जावेद अख्तर और यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी पहुंचे।

जावेद साहब ने शायरी जगत के बड़े नाम मुनव्वर राना के जनाजे को कंधा दिया। दोपहर नदवा में नमाजे जनाजा के बाद  मशहूर शायर मुनव्वर राना को ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ कैंट की वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर मुनव्वर राना ने कहा, ये सुशासन नहीं, कुशासन

मशहूर शायर मुनव्वर राना की तदफीन पर फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर गीतकार जावेद अख्तर ने उनके जाने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘ये नस्ल एक-एक करके जा रही और इसकी कमी नहीं भरी जा सकेगी। उर्दू और शायरी का ये बड़ा नुकसान है…मुझे बेहद अफसोस है, उनकी कमी हमेशा खलेगी।

यह भी पढ़ें- जाने-माने शायर राहत इंदौरी का निधन, आज ही कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना देने के साथ समर्थकों से कि थी खास अपील

साथ ही कहा कि उनके लिखने का अंदाज अलग है और उनकी शायरी प्रेरणादायक है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा अच्छी शायरी करना मुश्किल है, मगर उससे भी कई ज्यादा मुश्किल अपनी खुद की शायरी करना है।

यह भी पढ़ें- आधी रात घर पर पुलिस की छापेमारी के बाद बोले मुनव्वर राना, दूसरा बिकरू कांड करने की तैयारी, जंगल में मिलेगी हमारी लाश