जौनुपर में दलितों का घर फूंकने पर CM योगी ने गैंगस्‍टर व NSA के तहत कार्रवाई के दिए निर्देश, मुआवजे का भी किया ऐलान

फिरोजाबाद डेंगू

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जौनपुर जिले के भदेठी गांव में दलितों के घर फूंकने के मामले में गुरुवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संख्‍त रुख अख्तियार किया है। सीएम ने घटना के आरोपितों पर गैंगस्‍टर एक्‍ट व एनएसए के तहत कार्रवाई का निर्देश देने के साथ ही स्‍थानीय इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई करने को अधिकारियों से कहा है।

वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्‍यमंत्री ने पीड़ितों के लिए भी मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम की ओर से आज जारी किए गए निर्देशों के अनुसार पीड़ित परिवारों के नुकसान की भरपाई के लिए ‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’ से उन्‍हें 10,26,450 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इसके अलावा सीएम पीड़ित परिवारों को समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुमन्य एक लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराने की कार्यवाही करने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि घटना के सात पीड़ित परिवारों को ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ के अंतर्गत आवास भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- आगरा समेत मेरठ व कानपुर में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब सीएम योगी ने वरिष्‍ठ IAS व IPS अफसरों को सौंपी जिम्‍मेदारी

उल्‍लेखनीय है कि पशु चराने व आम तोड़ने को लेकर मंगलवार को दो समुदाय के बच्‍चों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी विवाद में देर रात एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की बस्ती में घुसकर उपद्रव किया था।

तोड़फोड़ के बाद मकानों में आग लगा दी। इसमें तीन कच्चे मकानों समेंत करीब दो दर्जन झोपड़ियां जल गई थीं। पुलिस ने इस मामले में 57 नामजद लोगों पर केस दर्ज करने के साथ ही 35 लोग को गिरफ्तार  किया है, जबकि अन्‍य की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार में हो रहा दलितों का उत्‍पीड़न, मायावती के मुंह से भी नहीं निकल रहें दलितों के लिए शब्‍द: कांग्रेस