CM योगी ने कहा, भगवान वाल्मीकि ने मनुष्य के सांसारिक उत्कर्ष के साथ मुक्ति का भी मार्ग किया प्रशस्त 

भगवान वाल्मीकि
महर्षि वाल्मीकि की फोटो पर पुष्प अर्पित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आदिकवि महर्षि वाल्मीकि ने हम सबके मन में समाज के प्रति समर्पित होने का भाव उत्पन्न किया है। यही समर्पण भाव हमें ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने तथा राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ जोड़ता है। भगवान वाल्मीकि ने मनुष्य के सांसारिक उत्कर्ष के साथ-साथ उसकी मुक्ति का भी मार्ग प्रशस्त किया है। भगवान वाल्मीकि हमें लौकिक जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। पूरा मानव समाज महर्षि वाल्मीकि के प्रति कृतज्ञ है। भारत का कोई भी कथा वाचक सबसे पहली वन्दना महर्षि वाल्मीकि की ही करता है।

ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में अपने संबोधन में कही। इस दौरान प्रदेश के सफाईकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा कर कहा कि सफाईकर्मियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना या आपदा की स्थिति में बैंक के माध्यम से 35-40 लाख रुपये तक की सहायता राशि देने की व्यवस्था की जाएगी, जिसकी शुरुआत यूपी के 80,000 होमगार्डों के लिए पहले ही की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- संत कबीर के नाम पर बनेगा वस्त्र एवं परिधान पार्क, CM योगी ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में शामिल हुए और प्रदेशवासियों को भगवान वाल्मीकि की जयंती पर बधाई दी। साथ ही महर्षि वाल्मीकि के योगदान पर प्रकाश डालते हुए योगी ने कहा कि उन्होंने ‘चरित्र से युक्त’ व्यक्ति को आधार बनाकर वाल्मीकि रामायण की रचना की। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने श्रीराम को साक्षात धर्म बताया और उनके चरित्र को हर काल, देश और परिस्थिति में प्रासंगिक आदर्श के रूप में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि राम ने भाई-भाई, पिता-पुत्र और राजा-प्रजा के बीच रिश्तों की मर्यादाओं को स्थापित किया।

डबल इंजन सरकार इसी भावना से कार्य…

मुख्यमंत्री ने कहा कि राम राज्य वह है, जहां जाति, मत, मजहब तथा सम्प्रदाय आदि के नाम पर कोई भेदभाव न हो। मध्यकाल में संत रामानंद जी ने कहा था कि ’जाति पांति पूछे नहिं कोई, हरि को भजे सो हरि का होई।’ डबल इंजन सरकार इसी भावना से कार्य कर रही है। प्रदेश के कन्नौज जनपद में स्थित मेडिकल कॉलेज का नाम पुनः बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर किया गया है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर से जुड़े हुए पंच तीर्थां तथा बाबा साहब की जन्मभूमि महू में भव्य स्मारक का निर्माण कराया गया है।

विपक्ष कर रहा वोटबैंक की राजनीति

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा), पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग भगवान राम को गाली देते हैं, वे महर्षि वाल्मीकि का अपमान करते हैं। उन्होंने वोटबैंक की राजनीति के लिए जाति का सहारा लेने वालों की आलोचना की। योगी ने याद दिलाया कि सपा सरकार ने सत्ता में आने पर सामाजिक न्याय के पुरोधाओं के स्मारकों को तोड़ने की धमकी दी थी और कन्नौज मेडिकल कॉलेज से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम हटा दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नामकरण वापस बदला और सपा के विरोध के बावजूद अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया।

सफाईकर्मियों के शोषण पर रोक

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार के समय सफाईकर्मियों का शोषण होता था और उन्हें 4,000 रुपये का मानदेय भी नहीं मिल पाता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर पर मैला ढोने की कुप्रथा को बंद करने पर जोर दिया और अब हर घर में शौचालय बना है। उन्होंने बताया कि अब वाल्मीकि समाज के लोगों को प्राथमिकता देते हुए सफाई कर्मचारियों को बेहतर मानदेय दिया जा रहा है और हर गांव में सामुदायिक शौचालय के लिए स्वच्छता मित्रों को नियमित मानदेय देने की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ कर बोले CM योगी, महिलाओं को हर स्तर पर मिलेगी सुरक्षा-सशक्तिकरण