योगी की कैबिनेट में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को मिली मंजूरी, दो साल में अयोध्या बनेगी मॉडल सिटी

योगी की कैबिनेट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में नगर विकास की कई योजनाओं के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। साथ ही अयोध्या में बन रहे राम जन्मभूमि तक 12 किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया। सरकार का दावा है कि अयोध्या को दो साल में मॉडल सिटी के तौर पर विकसित करने का काम किया जाएगा ताकि देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद यूपी बन सके। इसके साथ ही नगर विकास विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के नाम से एक नई योजना को मंजूरी दी गई है।

लोकभवन में कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को देते हुए मंत्री एके शर्मा ने बताया कि आज की बैठक में नगर पंचायतों संबंधित प्रस्ताव पास किए गए हैं। 18 नए नगर निकाय जुड़ गए थे। सात नगर पालिका परिषदों का विस्तार हुआ है। प्रतापगढ़ में एक नई नगर पंचायत का गठन हुआ है। इन नगर पंचायतों के गठन की जानकारी जल्द ही दी जाएगी। नगर पंचायत में गावों के जोड़ने को लेकर आप जानकारी ले सकते हैं।

हीं कैबिनेट में वाराणसी नगर निगम की सीमा का विस्तार करते हुए इसमें रामनगर नगर पालिका परिषद को समाहित करने का निर्णय लिया है। सूजाबाद नगर पंचायत को नगर निगम वाराणसी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ ही जो नए नगर निकाय बने हैं और पहले भी जिनका विस्तार हुआ है उनके लिए बजट में 550 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया था। इसके लिए नए योजना का नाम मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना का नाम दिया है।

एके शर्मा ने बताया कि इसमें ये प्रावधान रखा गया कि सबसे पहले एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा और जिन गावों का प्लान होगा उसको उसमें समाहित करने का काम करेंगे इसमें जन प्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे। इस योजना के तहत जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में और नगर निगमों में नगर आयुक्तों के माध्यम से प्लान को मंजूरी दी जाएगी। इसके तहत सड़क, बिजली, ड्रेनेज का का काम और कम्युनिटी हॉल का काम किया जा सकेगा। बाजार में कई बार सुविधाओं का आभाव होता है उसको भी दूर किया जाएगा। नगर चौराहों में पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- NCR में यूपी के लोगों को नहीं देना होगा रोड टैक्स, यूपी कैबिनेट में शिक्षा समेत इन विभागों के नौ प्रस्तावों को मिली मंजूरी

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि रामजन्मभूमि में निर्माण का काम जारी है। वहां पर्यटकों को अच्छी सुविधा मिल सके। बड़े बड़े अवसरों पर वहां के लोगों के लिए कोई समस्या न हो इसके लिए सड़कों को चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। इसके साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि वहां के दुकानदारों और किराएदारों के पुनर्स्थापित करने का काम किया जाएगा। शहादतगंज से नयाघाट तक मुख्य मार्ग हनुमानगढ़ी से होते हुए श्रीरामजन्मभूमि तक बनेगा। इसकी लंबाई 12 किलोमीटर है। सरकार का प्रयास है कि यूपी को अध्यात्मिक, धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए।

वहीं जयवीर सिंह ने बताया कि देशी एवं विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद यूपी बने इसके लिए हम धार्मिक स्थलों को हर सुविधा मुहैया कराएंगे। इसको ध्यान में रखते हुए ही इस मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण के काम को कैबिनेट ने अंतिम रूप दिया है। अयोध्या को एक मॉडल सिटी के तौर पर विकसित करने का काम किया जाएगा और इस काम को अगले दो सालों में पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में 55 प्रस्ताव पास, 18 नगर पंचायत व 20 नगर पालिकाएं बढ़ीं