एक लाख से अधिक वोटों से गोरखपुर सीट जीतकर बोले CM योगी, प्रधानमंत्री के विकास व सुशासन को जनता ने फिर दिया आशीर्वाद

योगी की शपथ

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में ढाई सौ से अधिक विधानसभा सीटें जीतकर भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। इसके साथ ही बस्‍ती और गोरखपुर मंडल की 41 विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आए। रुझान में भाजपा के आगे होने पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जश्न मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला को 102399 मतों से हरा दिया है।

इस बीच योगी लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान वहां मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने सीएम को रंग लगाया। इसके बाद योगी ने संबोधित कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्‍तर प्रदेश समेत चार राज्यो में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इन चार राज्यों में प्रधानमंत्री के विकास और सुशासन को जनता ने फिर से आशीर्वाद दिया है।

साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। यह प्रचंड बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद हैं। इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए हम लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाना होगा।

यह भी पढ़ें- रुझानों में भाजपा की बढ़त पर केशव मौर्या ने कहा, जनता जीत व गुंडागर्दी रही हार

इसके अलावा चौरीचौरा से भाजपा प्रत्याशी सरवन निषाद करीब 40 हजार मतों से चुनाव जीते। वहीं चिल्लूपार से भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी 16, 201 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं। सपा के विनय शंकर तिवारी चुनाव हार गए हैं।

यह भी पढ़ें- #UPElectionResultLive: उत्तर प्रदेश में भाजपा फिर प्रचंड बहुमत की ओर, दूसरे नंबर पर चल रही सपा