SP का चुनाव आयोग से सवाल, सपा गठबंधन की लीड सीटों पर काउंटिंग धीरे क्‍यों, अखिलेश कार्यकर्ताओं से बोले, “सतर्क रहें”

काउंटिंग धीरे

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मतगणना के साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्‍वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। हालांकि कई जगाहों पर धीमी गति से हो रही मतगणना से सवाल भी उठ रहें हैं। वहीं इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर संदेह जताते हुए सवाल किया है। सपा ने साफ तौर चुनाव आयोग से पूछा है कि सपा गठबंधन की लीड वाली सीटों पर काउंटिंग धीमी गति से क्यों कराई जा रही है? चुनाव आयोग दे जवाब।

सपा ने आज दोपहर करीब डेढ़ बजे सोशल मीडिया के जरिए चुनाव आयोग को टैग करते हुए सवाल पूछा है। सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए कहा है कि गोरखपुर ग्रामीण में एक लाख 32 हजार वोटों की गिनती हो चुकी है, जबकि गाजीपुर में मात्र 16 हजार वोट ही अब तक गिने गए है। साथ ही कहा है कि सपा गठबंधन की लीड वाली सीटों पर काउंटिंग धीमी गति से क्यों कराई जा रही है? चुनाव आयोग दे जवाब।

वहीं अपरान्‍ह करीब तीन बजे सपा ने ट्विट कर कहा कि सभी सपा गठबंधन प्रत्याशियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से अपील है कि अपनी सतर्कता बनाएं रखें अभी भी बहुत से राउंड की गिनती बाकी है और कई सीटों पर मार्जिन कम है। भाजपा के लोग जीत का जश्‍न मना आपको बरगला रहे हैं। इनके धोखे में ना आयें मतगणना स्थल पर मज़बूती से डटे रहें।

यह भी पढ़ें- EVM में हेरा-फेरी की आशंका के बीच सपा की चुनाव आयोग से मांग, मतगणना की कराएं वेब कास्टिंग, ताकि राजनीतिक दल भी रख सकें नजर

वहीं इससे पहले दोपह डेढ़ बजे भी सपा ने अपने नेता व कार्यकर्ताओं को भी सचेत किया है। सपा की ओर से कहा गया है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता एवं नेता इस बात को ध्यान में रखकर सतर्कता में कोई कोताही ना बरतें कि अभी भी 60 प्रतिशत मतों की गिनती बाकी है और 100 सीटों पर अंतर अभी भी 500 वोटों के आसपास है। आप सभी डटे रहे एवं अंतिम परिणाम तक सावधानी बरतें।

साथ ही सपा ने सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से कहा है कि जिन विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं उन विधानसभा सीटों का विस्तृत ब्यौरा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड अत्यंत धीमी गति से हो रहा है। संज्ञान ले चुनाव आयोग तत्काल अपलोड कराए ब्योरा।

इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का…

वहीं भाजपा को रूझानों में बहुमत मिलती देख आज सुबह ही सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने कार्यकर्ताओं को सचेत किया था। अखिलेश ने ट्विट करते हुए कहा था कि “इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक्‍त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का।“

यह भी पढ़ें- वाराणसी मतगणना स्‍थल से EVM ले जा रहे वाहन को सपाईयों ने पकड़ा, चोरी का आरोप लगा किया हंगामा, अखिलेश ने उठाएं सवाल

साथ ही अखिलेश ने कहा था कि मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद। ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र  लेकर ही लौटें।