आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के आज सौ दिन पूरे हो गए हैं। उन्होंने 25 मार्च 2022 को दोबारा से उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ ली थी। इसी के साथ आज अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।
प्रेसवार्ता कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले पांच सालों में प्रदेश के अंदर कानून का राज स्थापित हुआ है। पहले उत्तर प्रदेश दंगा और अराजकता के लिए जाना जाता था, लेकिन जब से सूबे के अंदर भाजपा सरकार आई तब से प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है।
साथ ही बताया कि प्रदेश के अंदर 844 करोड़ रुपये पेशेवर अपराधियों व माफियाओं की संपत्ति जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से अब तक करीब 2925 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। ये सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है। सीएम योगी ने ये भी बताया की कुछ दिनों पहले धार्मिक स्थलों से अनावश्यक लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। यह बिना किसी विवाद के हुआ है।
यह भी पढ़ें- यूपी बुलडोजर मामले पर टली सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को जवाब के लिए दिया समय
योगी ने कहा कि हमारी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन जनता की सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में गुडों-माफिया के खिलाफ कठोर अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा की प्रदेश में पॉस्को एक्ट के तहत 2273 अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। इसी के साथ 68,784 कब्जे और 76,196 अनधिकृत पार्किंग को मुक्त कराया गया है।
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने बताया की प्रदेश के अंदर बड़ी मात्रा में हिंसा करने वालों से लेकर भू-माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। प्रदेश के अंदर अब अपराधियों के मन में कानून और बुलडोजर का डर बना हुआ है।