सरकार के चार साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाई उपल‍ब्धियां, कहा, देश के विकास इंजन के रूप में उभरा UP

योगी सरकार के चार साल पूरे
सरकार की उपल‍ब्धियां गिनाते मुख्यमंत्री

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में योगी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आयोजित समारोह में प्रदेश स्तरीय ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन किया। इस दौरान लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म व ट्रांसफॉर्म के लिए प्रदेश की जनता को बधाई। चार वर्ष के कार्यकाल में हमारी सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र में बेहतर करने की कोशिश की है।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्ग निर्देशन में यूपी सरकार ने आज चार वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इसके लिए हम प्रदेश की 24 करोड़ जनता को अभिनंदन करते हैं। आज के ही दिन उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी, उस दिन के बाद से हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले चार वर्षों में यूपी देश के विकास इंजन के रूप में उभरा है। हमारा लक्ष्य राज्य की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के संदर्भ में बनाना है।

 यूपी आज कार्यनीति से पहले नंबर पर

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की मदद से हमने प्रदेश में कई परिवर्तन किए हैं। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में जहां पहले उत्तर प्रदेश 23वें नंबर पर रहता था, लेकिन आज अपनी कार्यनीति की वजह से पहले नंबर पर है। प्रदेश में जब अर्थव्यवस्था, निवेश अनुकूल वातावरण, प्रति व्यक्ति आय की बात आती थी तो हम प्रथम तीन स्थानों में भी नहीं टिकते थे। प्रदेश में बेरोजगारी भी ज्यादा थी। आज प्रदेश निवेश अनुकूल वातावरण बनाने में सफल रहा है। पहले की सरकारों में सोच की कमी थी जिसकी वजह से प्रदेश बीमारू हुआ था।

चार वर्ष में नहीं हुए कोई दंगे

साथ ही प्रदेश में जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। उसका परिणाम रहा है कि डकैती, दुष्कर्म तथा भ्रष्टाचार में भारी कमी देखने को मिली है। पुलिस रिफॉर्म को लेकर काफी समय से मांग चल रही थी, जिसे सरकार ने कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर उसे अमल में लाया, पुलिसकर्मियों को मूलभूत सुविधाएं दीं, इसी प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था, यहां डर का माहौल था, लेकिन आज प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है। विगत चार वर्षों में सभी पर्व पूरी शांति के साथ संपन्‍न हुए, चार वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ।

बुंदेलखंड में पानी की कमी को किया पूरा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड जहां पेयजल का संकट रहता था वहां आज प्रधानमंत्री के जल जीवन मिशन के अंतर्गत हमने हर घर जल की योजना के माध्यम से पानी की कमी को पूरा किया। हर गांव को बिजली, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी हैं। ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के लिए कनेक्टविटी बहुत बड़ा योगदान देती है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने हर गांव में बेहतर सड़कों का निर्माण कराया है। प्रदेश में सिंचाई की जो 11 परियोजनाएं लागू नहीं हो सकी थीं उन्हें लागू किया गया जिससे किसानों को सिंचाई में सहूलियत मिली है। हमने प्रदेश के किसानों को आधुनिक नीति से जोडऩे के लिए कृषि विज्ञान केंद्र खोले हैं। ये वही प्रदेश है जो कभी गन्ना उत्पादन में पहले नंबर था, लेकिन पूर्व की सरकारों ने गन्ना मिलों को बंद कर इसे बर्बाद कर दिया था। इसके बाद हमारी सरकार ने गन्ना उत्पादन को फिर से एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। जहां गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान हुआ है।

वैश्विक मीडिया जगत तक ने की यूपी के कोरोना रणनीति की सराहना

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण काल में विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर वैश्विक मीडिया जगत तक में उत्तर प्रदेश की कोरोना संघर्ष रणनीति की सराहना की गई। नि:संदेह इस आपदाकाल में राष्ट्रीय पटल पर एक नया उत्तर प्रदेश उभर कर आया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में देश में पहले…

उन्होंने कहा कि खाद्यान्न उत्पादन में भी प्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन किया। हमने किसानों के हितों के लिए कार्य प्रारम्भ किए हैं। सॉयल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई जैसी योजनाएं प्रदेश में लागू हुई हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। विश्व के सबसे बड़े अभियान स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। खाद्यान्न उत्पादन में भी प्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन किया।

वन्य गांव को हमने राजस्व गांवों में बदला

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले ग्रामीण उपेक्षा का शिकार था। 2017 तक कई दर्जन गांव सरकारी सुविधाओं से दूर थे। उन्हें वोटिंग का दर्जा तक नहीं था। हमने वन्य गांव को राजस्व गांवों में बदला। 2017 के पहले जहां अंधेरा शुरू होता था लोग मानते थे यूपी शुरू हो गया। आज पूरे प्रदेश को बिना भेदभाव बिजली मिल रही है। विंध्य के 30 हजार गांव में शुद्ध पेयजल की सुविधा। कार्यदायी संस्था दस वर्ष तक योजना के संचालन की जिम्मेदारी भी लेगी।

नकल विहीन हुई परीक्षाएं

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी प्रगति कर रहा है। अब प्रतिभाशाली को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। बेसिक के साथ ही माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सरकार बड़ा काम कर रही है। शिक्षकों की भर्ती से अब बच्चों को पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं। प्रदेश में 2017 के पहले माध्यमिक व उच्च शिक्षा के केंद्र सिर्फ नकल के अड्डे बने थे। अब प्रदेश में नकलविहीन परीक्षा का नया मानक बना है। 54 लाख से अधिक बच्चे बेसिक स्कूलों से जुड़े हैं। इसके साथ ही 18 लाख युवा अभ्युदय योजना से जुड़ चुके हैं।

अपराधी होता है सिर्फ अपराधी

वहीं पुलिस एनकाउंटर में बड़ी संख्या में मुसलमानों के मारे जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर योगी ने कहा कि अपराधी सिर्फ अपराधी होता है। उसकी न कोई जात होती है, न मत होता है और न मजहब। सरकार प्रदेश की 24 करोड़ जनता के हित में लगातार जरूरी कदम उठा रही है। जनता के हित में जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे, सरकार उन्हें उठाने से नहीं हिचकेगी। माफिया से खाली कराई भूमि उद्योग के लिये लैंडबैंक और गरीबों को जमीन के पट्टा देने के काम आ रही है। पहले यहां कोई निवेशक निवेश नहीं करना चाहता था। चार वर्ष में तीन लाख करोड़ निवेश हुआ, 35 लाख को रोजगार मिला। प्रेसवार्ता के दौरान डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा व प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह व सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार व स्वीडन की कंपनी IKEA के बीच MOU, पांच हजार करोड़ का होगा निवेश