UP चुनाव से पहले CM योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाई उपलब्धियां

योगी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पिछले साढ़े चार साल की अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के आभारी हैं, जिनके मार्गदर्शन में आज हमारी सरकार सफलतापूर्वक साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा कर रही है।
पहले यहां दंगे हुआ करता था, लेकिन अब यूपी की सूरत बदल गई है। सुरक्षा और सुशासन की दृष्टि से यूपी जैसे राज्य में 4.5 साल का कार्यकाल पूरा करना बहुत महत्वपूर्ण है।

प्रेसवार्ता में सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की धारणा बदली है। ये वही यूपी है जहां पहले दंगे का चलन हुआ करता था, लेकिन पिछले 4.5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ। ये वही यूपी है जहां माफिया सत्ता के करीब रहते थे। अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई। अपराधियों के अवैध निर्माण को भी गिराया गया।

4.5 लाख से अधिक दी गई सरकारी नौकरियां

योगी ने कहा कि, ‘सर्वांगीण विकास आज नए देश के नए उत्तर प्रदेश की पहचान है। प्रदेश के अंदर पारदर्शी भर्ती की प्रक्रिया को बढ़ाया गया, 4.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गईं। हमारी सरकार ने चेहरा देख कर नौकरी नहीं दी, योग्यता के आधार पर चयन किया गया। पिछली सरकारों में पूरा खानदान भर्ती में वसूली के लिए निकल पड़ता था।’

उद्योगपति यूपी में निवेश करने को तैयार

सीएम ने आगे कहा, ‘देश और दुनिया का हर उद्योगपति आज यूपी में निवेश करने को तैयार है। तीन लाख करोड़ से अधिक का निवेश उत्तर प्रदेश में हुआ है। पिछले 4.5 सालों में कोई भी आरोप नहीं लगा सकता है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में कोई लेनदेन हुआ हो।’ 2017 से पहले प्रदेश को देश में रुकावट पैदा करने वाला प्रदेश समझा जाता था। आज नेक नीयत और ईमानदार नेतृत्व का नतीजा है कि प्रदेश, देश की बड़ी योजनाओं का नेतृत्व कर रहा है।’

यह भी पढें- मथुरा में फूड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्धाटन कर CM योगी ने कहा, आलू उत्पादक किसानों के लिए साबित होने जा रहा मील का पत्थर

किसानों को किया गन्ना मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान

रिपोर्ट कार्ड में आगे बताया गया, ‘2007 से 2017 तक मात्र 95 हजार करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया था। हमारी 4.5 साल की सरकार में 1.44 लाख करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान किसानों को किया गया.66 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद सीधे किसानों से हमारी सरकार ने की है। पिछली सरकार में मात्र छह लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी, वह भी किसानों से नहीं आढ़तियों के माध्यम से।

आस्था के केंद्रों को दिया जा रहा सम्मान

उन्होंने आगे बताया कि अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन हो या बरसाना में रंगोत्सव का आयोजन हो हमारी सरकार ने अपनी परंपरा से देश और दुनिया को परिचित कराया। हमारी सरकार में दशकों से लंबित आस्था के केंद्रों को सम्मान दिया जा रहा है।

यह भी पढें- प्रबुद्ध सम्मेलन के समापन में विपक्ष पर भड़के CM योगी, राहुल को बताया एक्सिडेंटल हिंदू