आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर आज राष्ट्र उनको श्रद्धांजलि दे रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ के जीपीओ पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान योगी ने गांधी प्रतिमा के समक्ष कुछ देर बैठकर पाठ भी किया और बच्चों के तरानों को सुने। इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक तथा महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है। आपकी शिक्षाएं व आदर्श हमें रामराज्य की संकल्पना के निकट ले जाती हैं। यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण: CM योगी ने अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्यकर्मियों का जाना हाल, वैक्सीनेशन को बताया अंतिम प्रहार
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने महात्मा गांधी तथा देश की आजादी से से जुड़े तराने भी गाए। मुख्यमंत्री ने भी गांधी प्रतिमा के समक्ष कुछ देर बैठकर पाठ किया और बच्चों के तरानों को सुना।
वहीं लखनऊ के हजरतगंज चौराहा पर आज 11 बजे देश की आजादी के नायक राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के साथ राष्ट्र के नायक के योगदान को याद करने के लिए कुछ देर तक ट्रैफिक रोका गया। सभी ने एक मिनट मौन रहकर उनको श्रद्धांजलि दी। बता दें कि देश राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि यानी 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाता है।