अनुदेशकों को CM योगी ने सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा योग्यता व क्षमता पर ही मिलेगा रोजगार

कौशल विकास विभाग
अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन में व्यावसायिक और कौशल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आइटीआइ में चयनित 1510 नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। साथ ही ये भी कहा कि योग्यता व क्षमता पर ही रोजगार मिलेगा। आगे कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में 25 लाख से अधिक युवा शामिल हुए हैं। अब ये सुनिश्चित करना है कि अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में नौकरी मिले। युवाओं के स्केल को स्किल से जोड़ देंगे तो हर हाथ को काम मिलेगा।

योगी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अब हर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में करियर काउंसिलिंग सेल खोला जाना चाहिए। इन काउंसिलिंग सेल के जरिये छात्रों को पढ़ाई के साथ ही उद्योग, बाजार और विदेशों की मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि देश-विदेश और राज्य में किस तरह का मैनपावर चाहिए, इसका आकलन कर युवाओं को उसी के अनुरूप स्किल कराया जाए।

इसके लिए इंडस्ट्री से लगातार संवाद रखते हुए और नई-नई तकनीकों जैसे रोबोटिक्स, ड्रोन व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक की ट्रेनिंग दिलाने की जरूरत है। साथ ही युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए व्यावसायिक व कौशल विकास, श्रम सेवा योजन और एमएसएमई विभाग को मिलकर रोजगार मेला लगाना चाहिए। लक्ष्य है कि 2047 तक हर युवा हुनरमंद बनकर आत्मनिर्भर भारत के मिशन में अपनी भूमिका निभा सके।

यह भी पढ़ें- गंभीर बीमार बंदी अब आसानी से आएंगे जेल से बाहर, सीएम योगी ने दिए निर्देश

सीएम ने कहा कि आज योग्यता के आधार पर पारदर्शी नियुक्तियां हो रही हैं। पिछले आठ वर्षों में 8.50 लाख युवाओं को सरकारी और 60 लाख से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार मिला है। इनमें से 14 लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के जरिये नौकरी मिली है। वर्ष 2017 से पहले प्रदेश के युवाओं को पहचान का संकट झेलना पड़ता था। यूपी को ‘बीमारू राज्य’ कहा जाता था और सरकारी नौकरियों में सिफारिश और लेनदेन हावी रहता था, लेकिन आज प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

यह भी पढ़ें- IGP में बोले सीएम योगी, सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त