UP: कोचिंग सेंटर में भीषण धमाके में दो छात्रों की दर्दनाक मौत, नौ घायल

भीषण धमाका
धमाके बाद रेस्क्यू करती टीम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद शहर में स्थित एक कोचिंग सेंटर में आज भीषण विस्फोट हो गया। इस धमाके में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि नौ छात्र घायल हुए हैं। अचानक हुए विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस व रेस्क्यू टीम पहुंची और युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक कादरी गेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी रोड स्थित सेंट्रल जेल चौराहे के पास संचालित सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी प्वाइंट कोचिंग के बाहर गेट पर शनिवार दोपहर तीन बजे जोरदार विस्फोट हो गया। भीषण विस्फोट के दौरान कोचिंग में पढ़ रहे नौ छात्र-छात्राएं घायल हो गए। विस्फोट इतना तेज था कि कोचिंग सेंटर की छत समेत कई हिस्से उड़ गए और आस-पास के घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

हादसे में मृतक दो छात्रों की पहचान आकाश सक्सेना व आकाश कश्यप के रूप में हुई है। इस हादसे की जगह उठ रही बारूद की दुर्गंध अवैध पटाखा भंडारण की ओर इशारा कर रही है। वहीं, अधिकारी सेफ्टी टैंक में मीथेन के रिसाव को विस्फोट की वजह मान रहे हैं।

हादसे के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस धमाके की जांच-पड़ताल में जुटी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर स्थित मकान में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ सामान

आज अचानक हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा। वहीं, कोचिंग सेंटर के बारह खड़ी छात्रों की मोटर साइकिल, स्कूटी और अन्य वाहन 50 मीटर दूर तक जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, फतेहगढ़ और कादरी गेट थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कोचिंग सेंटर में मौजूद एक शिक्षक को हिरासत में लिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- केमिकल फैक्ट्री के भीषण धमाके में दस कर्मचारियों की मौत, 20 घायल