हजरतगंज में कामर्स हाउस बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर छात्र ने दी जान

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शनिवार को हजरतगंज इलाके में कॉमर्स बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से छात्र ने छलांग लगा दी। जिसकी खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में किशोर को सिविल अस्पताल ले गई। जहां जांच के बाद डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ ही शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जानकीपुरम में सहरा एस्टेट के पास विनय दुबे अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा आदित्य (17) आइआईटी जेईई की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आदित्य हजरतगंज स्थित होटल चरण के सामने बनी कॉमर्स हाउस बिल्डिंग पहुंचा और आठवीं तल से कूद गया। बिल्डिंग के गार्ड ने थाना हजरतगंज को सूचना दी कि एक किशोर बिल्डिंग से कूद गया है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- मां की डांट से नाराज छात्रा ने गोमती में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाया

पुलिस के मुताबिक छात्र कामर्स हाउस बिल्डिंग, जो कि बंद रहती है। उसकी फायर सर्विस सीढ़ियों से आठवें तल पर गया और वहां से कूद गया। मृतक के बैग से मिले मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों से संपर्क करने पर उसकी पहचान 17 वर्षीय किशोर, निवासी जानकीपुरम, लखनऊ के रूप में हुई। मृतक आइआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। हांलाकि छात्र ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया। इसके पीछे के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: पति-पत्‍नी ने शारदा नहर में कूदकर दी जान, छह महीना पहले हुई थी लव मैरिज