आयोग ने सत्‍येन्‍द्र सिंह समेत 13 DM व नौ SP हटाएं, राजधानी के डीएम बने जीएस प्रियदर्शी

DM LUCKNOW
जिलाधिकारी लखनऊ गौरीशंकर प्रियदर्शी।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। निष्‍पक्ष चुनाव कराने के लिए शुक्रवार की रात चुनाव आयोग ने लखनऊ के डीएम सत्‍येन्‍द्र सिंह समेत 13 जिलाधिकारी व नौ जिलों के एसएसपी/एसपी हटा दिए। राजधानी के डीएम की कुर्सी अब तेज-तर्रार माने जाने वाले गौरी शंकर प्रियदर्शी को मिली है। आयोग ने यह कार्रवाई विभिन्‍न राजनैतिक पार्टियों की शिकायत और गोपनीय जांच के आधार पर की है।

राजधानी के जिलाधिकारी बनने से पहले श्री प्रियदर्शी के पास बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव तथा सर्व शिक्षा अभियान के राज्‍य परियोजना निदेशक का पद था। दूसरी तरफ सत्‍येन्‍द्र सिंह लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष की कुर्सी बचा लेने में सफल रहे। नए आदेश के अनुसार फिलहाल वह एलडीए वीसी के पद पर बने रहेंगे।

राजधानी के अलावा इन शहरों के डीएम पर भी गिरी गाज –

सिद्धार्थनगर, बस्‍ती, अलीगढ़, एटा, अमरोहा, बरेली, हमीरपुर, महोबा, शाहजहांपुर, बाराबंकी, फतेहपुर और बरेली शामिल हैं।

इन जिलों के बदले गए कप्‍तान –

बाराबंकी, मुरादाबाद, रायबरेली, रामपुर, एटा, सहारनपुर, हमीरपुर, अमेठी और आजमगढ़।