आरयू वेब टीम। इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (सीडब्लूजी 2022) में शामिल होने पहुंचे भारत के 215 खिलाड़ियों के दल का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बात की है। पीएम ने कहा जो 65 से ज्यादा एथलीट पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वो भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ेंगे। मैं बस यही कहूंगा कि जी भर के खेलिएगा, जमकर खेलिएगा, पूरी ताकत से खेलिएगा और बिना किसी टेंशन के खेलिएगा। आपने पुराना डायलॉग सुना होगा- ‘कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में।’
साथ ही पीएम मोदी ने कहा-आने वाले 10-15 दिनों में भारत के खिलाड़ियों के पास अपना दम-खम दिखाने का, दुनिया में छा जाने के सुनहरा अवसर है। मैं सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज 20 जुलाई है। खेल की दुनिया के लिए भी ये बहुत महत्वपूर्ण दिवस है। आज इंटरनेशनल चेस डे है। 28 जुलाई को जिस दिन बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम शुरू होंगे, उसी दिन तमिलनाडु के महाबलीपुरम में चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी।
आप लौटेंगे तो हम मिलकर आपकी विजय का उत्सव जरूर मनाएंगे
इस बार आप सभी खिलाड़ी, आपके कोच, उत्साह से, जोश से भरे हैं। जिनके पास पहले से कॉमनवेल्थ गेम में खेलने का अनुभव है, उनको खुद को दोबारा आजमाने का मौका है। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं आप लोगों से यह वादा करता हूं कि जब आप लौटेंगे तो हम मिलकर आपकी विजय का उत्सव जरूर मनाएंगे। आज का यह समय भारतीय खेलों के इतिहास का एक तरह से सबसे महत्वपूर्ण कालखंड है। आज खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद है, ट्रेनिंग भी बेहतर हो रही है और खेल के प्रति देश में माहौल भी जबरदस्त है।”
साथ ही पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा, “आज आप सभी नए शिखर चढ़ रहे हैं, नए शिखर गढ़ रहे हैं। आपमें से अनेक साथी लगातार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। आपका ये अभूतपूर्व आत्मविश्वास, आज पूरा देश महसूस कर रहा है।”
प्रधानमंत्री ने नए खिलाड़ियों से कहा, “जो पहली बार बड़े अंतरराष्ट्रीय मैदान पर उतर रहे हैं, उनसे मैं कहूंगा कि मैदान बदला है, आपका मिजाज नहीं, आपकी जिद नहीं। लक्ष्य वही है कि तिरंगे को लहराता देखना है, राष्ट्रगान की धुन को बजते सुनना है, इसलिए दबाव नहीं लेना है। अच्छे और दमदार खेल से प्रभाव छोड़ना है।”
यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर बोले PM मोदी, रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए घातक इसे राजनीति से है हटाना
इस दौरान इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे। दल में स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, बजरंग पुनिया सहित देश के कई जाने-माने और टैलेंटेड प्लेयर्स शामिल हुए। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से कहा गया कि प्रधानमंत्री की यह बातचीत प्रमुख खेल आयोजनों में भाग लेने से पहले एथलीटों को प्रेरित करने और उनका हौसला बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास का एक हिस्सा है।
बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के अलावा टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीटों के दल से भी बातचीत की थी। इन दोनों ही खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा था। सीडब्लूजी 2022 28 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त तक चलेंगे। भारत से इसमें 215 एथलीट 19 खेलों के 141 काम्पटीशन में शामिल होंगे।