कम्युनिटी सेंटर के निर्माण में देरी देख एलडीए उपाध्‍यक्ष खफा, ठेकेदार पर लगाया लाखों का जुर्माना, दिया तीन महीने का अल्टीमेटम

कम्यूनिटी सेंटर के निर्माण
अपनी टीम के साथ निर्माण स्‍थल का निरीक्षण करते प्रथमेश कुमार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लगातार एक्‍शन मोड में चल रहे लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष प्रथमेश कुमार ने आज अफसर व इंजीनियरों की टीम के साथ ऐशबाग क्षेत्र के निर्माण स्‍थलों की जमीनी हकीकत देखी। इस दौरान ऐशबाग में बन रहें एक कम्युनिटी सेंटर के निर्माण की रफ्तार काफी धीमी मिलने पर वीसी ने ठेकेदार पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया।

योजनाओं के निरीक्षण के दौरान प्रथमेश कुमार आज ऐशबाग के प्‍लॉट नंबर 68/1 पर पहुंचें थें। जहां टेंडर होने के करीब पांच महीना बीतने के बाद भी लगभग पांच करोड़ की लागत से तैयार होने वाले कम्युनिटी सेंटर की नींव का भी काम पूरा नहीं मिलने पर उन्‍होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार को फटकार लगाई साथ ही कार्यदायी संस्था मेसर्स सिंह ट्रेडर्स पर 2.50 लाख का जुर्माना लगाने का चीफ इंजीनियर को आदेश दिया। इसके अलावा उपाध्‍यक्ष ने ठेकेदार व संबंधित इंजीनियरों को तीन महीने के अंदर कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम भी दिया है।

नजूल की जमीन पर बनेगा प्रधानमंत्री आवास

इसी क्रम में उपाध्‍यक्ष ने ऐशबाग में वॉटर वक्र्स रोड स्थित नजूल की जमीन का निरीक्षण करते हुए वहां प्रधानमंत्री आवास बनवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रथमेश कुमार ने देखा कि इस जमीन पर कुछ परिवार झोपड़ी व टीनशेड डालकर रह रहे हैं। जिनके द्वारा वहां अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां भी की जा रही हैं। उपाध्यक्ष ने इस संबंध में नजूल अधिकारी व अधिशासी अभियंता जोन छह को निर्देश दिये कि पत्रावली का परीक्षण कर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कराएं।

यह भी पढ़ें- ट्रस्‍ट की जमीन से अवैध कब्‍जा हटा रही एलडीए की टीम पर पुलिस की मौजूदगी में हमला, दबंगों ने पकड़ा PCS अफसर का कॉलर, चोटें भी आईं
पांच सदस्‍यीय कमेटी देगी सात दिन में रिपोर्ट

साथ ही वीसी ने इस भूमि का सर्वे कराकर नियोजन की कार्रवाई करने के लिए अपर सचिव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो सात दिन में अपनी रिपोर्ट उन्‍हें देगी।

पीएम आवास में शिफ्ट करें तुलसी कॉम्पलेक्स के आवंटी

उपाध्यक्ष ने ऐशबाग के नंदाखेड़ा में स्थित तुलसी कॉम्पलेक्स का भी निरीक्षण किया। करीब 25 साल पुरानी इस योजना का री-डेवलपमेंट किया जाना है। वर्तमान में यहां कम्युनटी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। उपाध्यक्ष ने कॉम्पलेक्स से अवैध कब्जेदारों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मूल आवंटियों को प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट करते हुए री-डेवलपमेंट की ओर कार्य कराया जाए। यह पूरी प्रक्रिया इसी सप्ताह शुरू करा दी जाए।

मिलेगी अटल पार्क में इंट्री, देना होगा टिकट

वहीं आज उपाध्यक्ष ने ऐशबाग में जमुना झील के पास कुछ समय पहले बनकर तैयार हुए अटल पार्क का भी आज निरीक्षण किया। जहां कर्मचारियों ने उन्‍हें बताया कि कुछ अराजक तत्व बाउन्ड्रीवॉल फांदकर पार्क में घुस आते हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने सेना के रिटायर सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पार्क का रख-रखाव उद्यान अनुभाग के सुपुर्द कर दिया जाए। साथ ही प्रवेश टिकट लगाने की व्यवस्था लागू करते हुए पार्क को जनता के लिए खोल दिया जाए।

यात्रियों की राह आसान बनाने को लगाएं एक्सीलरेटर

इस क्रम में उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन के पास निर्मित किये गये फुटओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की राह आसान बनाने के लिए एक्सीलरेटर सीढ़ियों का निर्माण कराया जाए। जिसके लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करते हुए स्ट्रक्चर डिजाइन व लोड टेस्टिंग आदि का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं।

संचालन-अनुरक्षण के लिए आमंत्रित करें आरएफपी

इसके अलावा उपाध्यक्ष ने सुदर्शनपुरी में बन रहे कम्युनटी सेंटर का निरीक्षण किया, जहां कार्य की प्रगति संतोषजनक पायी गयी। उपाध्यक्ष ने सहायक अभियंता को निर्देश दिये कि कम्युनिटी सेंटर के संचालन व अनुरक्षण के लिए आरएफपी आमंत्रित की जाए।

यह भी पढ़ें- #RUExpose: बैठकों में अफसर करते रहें भविष्‍य की बड़ी-बड़ी बातें, इंजीनियर-कर्मियों ने कम्युनिटी सेंटरों में खेलकर वर्तमान में लगा दिया LDA को करोड़ों का चूना!

निरीक्षण के दौरान उपाध्‍यक्ष के साथ एलडीए के चीफ इंजीनियर नवनीत शर्मा, नजूल अधिकारी प्रभाकर सिंह, जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता व मनोज सागर समेत अन्य इंजीनियर मौजूद रहें।