आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दल बदलने का सिलसिला जारी है। अब गुजरात में सोमवार को कांग्रेस का साथ छोड़ कर इस्तीफा देने वाले सीनियर विधायक अर्जुन मोढवाडिया और अंबरीश डेर ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में अंबरीश डेर, विधायक अर्जुन मोढवाडिया और अन्य ने भाजपा की सदस्यता ली।
गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष और पोरबंदर से विधायक मोढवाडिया ने कल गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी को इस्तीफा सौंपा था। गुजरात के सबसे वरिष्ठ और प्रभावशाली विपक्षी नेताओं में से एक, मोढवाडिया ने 2022 के चुनावों में पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज नेता बाबू बोखिरिया को हराया था।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने दिया इस्तीफा
बता दें कि कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश डेर और वरिष्ठ विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ‘बहिष्कार’ करने के पार्टी के निर्णय पर आक्रोश प्रकट करते हुए इस्तीफा दे दिया था।