आरयू ब्यूरो, लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के लोगों के लिए बेहतर काम कर रहा है। लोगों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता में है। योगी सरकार ने कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन किया और इसके लिए प्रदेश को दुनियाभर में वाहवाही मिली। योगी सरकार के बेहतरीन प्रबंधन का ही नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले खत्म होने के करीब है, जबकि दुनिया के कई देश अभी भी इससे जूझ रहे हैं। ये बातें उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता में कही।
अपनी सरकार की तारीफ करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज सभी 75 जनपदों में आरटीपीसीआर जांच के लिए बीएसएल-2 प्रयोगशाला हैं। प्रदेश में अबतक 10 करोड़ 94 लाख कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव केस 300 से कम रह गए हैं। अब 30.5 करोड़ कोरोना के टीके की डोज लगाई जा चुकी है, जो देश में सर्वाधिक है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के बाद नोएडा के स्कूल में 13 छात्र व तीन शिक्षक मिलें कोरोना संक्रमित
साथ ही मोदी सरकार की बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना गरीब लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर की स्थापना कर समस्त गतिविधियों का अनुश्रवण किया गया। साथ ही साथ होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का निरन्तर हालचाल पूछा गया। निगरानी समितियों के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की सतत निगरानी की गई और उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।
एक्टिव केस की संख्या तीन सौ से कम
इसके अलावा अब तक प्रदेश में दस करोड़ 94 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किये जा चुके हैं, जो देश में सर्वाधिक है। वर्तमान में संक्रमण का स्तर बहुत ही निचले स्तर पर चल रही है तथा संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या तीन सौ से कम रह गयी है।