आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस का कहर थमता नजर नहीं आ रहा। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में 13 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, एलजी कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली के राज निवास मार्ग स्थित लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के कार्यालय में 13 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एलजी के कार्यालय में काम करने वाले सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया है। इससे पहले भी कुछ कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था।
यह भी पढ़ें- कानून मंत्रालय का अफसर मिला कोरोना संक्रमित, शास्त्री भवन का एक हिस्सा किया गया सील
वहीं, दिल्ली सचिवालय भवन में दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यालय को कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद संक्रमण मुक्त करने के लिए बंद कर दिया गया है। सचिवालय भवन के तीसरी मंजिल पर स्थित विभाग के दफ्तर को सेनेंटाइज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल दिल्ली बॉर्डर को सील करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अगले सात दिनों तक दिल्ली के सभी बॉर्डर सील किए जाएंगे।