#ModiSarkar2: वर्चुअल सभा में बोले स्‍वतंत्र देव, प्रधानमंत्री मोदी ने दी आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि

आत्मनिर्भर भारत
सभा को संबोधित करते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मोदी सरकार दो के एक साल पूरे होने पर   भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों को वर्चुअल सभाओं के जरिए  जनता तक पहुंच रही है। सोमवार को इसी क्रम में बीजेपी के यूपी अध्‍यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में वर्चुअल सभाओं के माध्यम से डाक्टर, इंजीनियर, अधिवक्‍ता, शिक्षक, व्यापारी, खिलाड़ी व कलाकारों से बातचीत कर कहा कि मोदी सरकार 2.0 के पहले वर्ष में ही सरकार ने ने कड़े और बड़े फैसले लिए तथा देश के करोड़ों देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा किया है।

उन्‍होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भावी भारत के संकल्पों को लेकर “आत्मनिर्भर भारत” की दृष्टि दी है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त कर देश की अखण्डता और एकता को और मजबूती प्रदान की है। मोदी सरकार ने नागरिकता (संशोधन) कानून लागू कर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से भारत में शरण लिए हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान किया।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार-दो का पहला साल पूरा होने पर भाजपा यूपी में आयोजित करेगी वर्चुअल रैलियां, प्रधानमंत्री का पत्र भी घर-घर पहुंचाएंगें कार्यकर्ता

स्‍वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। तीन तलाक पर कानून लाकर देश की मुस्लिम महिलाओं के गरिमापूर्ण जीवन और सम्मान को सुनिश्चित किया है। साथ ही उरी और पुलवामा जैसी आतंकी घटनाओं के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को भारत की शक्ति से परिचित कराया। वन नेशन वन टैक्स की दिशा में बढ़ते हुए जीएसटी को लागू करके बड़ा आर्थिक सुधार किया है।

यह भी पढ़ें- बड़े व कड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा मोदी सरकार-2 का पहला साल: केशव मौर्य

बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को यूपी के 34 संगठनात्मक जिलों में वर्चुअल सभाएं भाजपा ने की है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या जिला व डा. दिनेश शर्मा ने आगरा महानगर की सभा को संबोधित किया। जिला स्तर पर हो रही वर्चुअल सभाओं को बीजेपी के केंद्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों सहित राज्य के मंत्रिगण ने संबोधित किया। इसी तरह दो जून को बीजेपी सिर्फ यूपी में 35 वर्चुअल सभाएं आयोजित करेगी।