बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को हुआ कोरोना

बिगड़ी मुख्तार अंसारी की तबीयत
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/बांदा। यूपी के बांदा जेल में कैद माफिया मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल जाकर मुख्तार अंसारी का कोरोना सैंपल लिया था। रविवार को रिपोर्ट आने के बाद मुख्तार कोरोना संक्रमित पाए गए है। फिलहाल, जेल में बंद मुख्तार अंसारी आइसोलेशन में है और उसकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है।

जेल प्रशासन के मुताबिक, मुख्तार के खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत पर डॉक्टर से जांच कराई गई। कोविड के लक्षण होने पर एंटीजन जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव रही। साथ ही दो और लोगों की जांच एंटीजन से कराई गई तो उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव रही। वहीं, मंडल कारागार में 23 लोगों के आरटीपीसीआर जांच को नमूने लिए गए थे। सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले भी मंडल कारागार में करीब 50 लोगों की जांच पॉजिटिव आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- अब यूपी के CM योगी आदित्‍यनाथ को हुआ कोरोना

बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी को सात अप्रैल की सुबह पंजाब से उत्तर प्रदेश लाया गया था। मुख्तार अंसारी को लेकर जेल में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जेल के बाहर और भीतर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। यूपी और अन्‍य राज्‍यों में अंसारी के खिलाफ 52 मामले दर्ज हैं और इनमें 15 में तफ्तीश चल रही है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को हुआ कोरोना, AIIMS कोविड सेंटर में भर्ती