केजरीवाल का ऐलान, दिल्‍ली में तीन मई तक रहेगा लॉकडाउन

प्रदूषित शहरों
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए राजधानी दिल्ली में जारी लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। इस लॉकडाउन की अवधि अब अगले सोमवार यानि तीन मई की सुबह तक रहेगी। रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36-37 प्रतिशत तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी।

प्रेसवार्ता में बोलते हुए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 प्रतिशत के नीचे आई है। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में इस समय ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने दस टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है, लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने कहा, बदतर हो रहे दिल्‍ली के हालात, सौ से भी कम बचे ICU बेड

केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है। उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी। केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जो सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। संक्रमण की कड़ी को तोड़ने और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए यह लॉकडाउन लागू किया गया था।

दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने कहा, ”छोटी अवधि के लॉकडाउन का उद्देश्य मामलों की संख्या को काबू करने के साथ ही स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने के लिए समय हासिल करना था। हालांकि, परिस्थितियां खराब से बदतर हो गई हैं। ऐसे हालात में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन को विस्तार देना एक संभव विकल्प है।”

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का ऐलान आज रात से 26 अप्रैल तक दिल्‍ली में रहेगा लॉकडाउन