आरयू वेब टीम। गुरुवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या ने भारत में रिकॉर्ड बनाया है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 67 हजार नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि नौ सौ 42 लोगों ने कोविड-19 के चलते दम तोड़ा है। नए आंकड़े के साथ ही अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या लगभग 24 लाख हो गयी है, जबकि 47 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक इस वायरस के चलते भारत में मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- रूस ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, पहला टीका राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी को लगा
गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66,999 नए मामले सामने आए और 942 मरीजों की मौत हुई है।
इसके साथ ही देश में अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,96,638 हो गयी है। हालांकि इनमें से 6,53,622 सक्रिय मामले, जबकि 16,95,982 डिस्चार्ज व माइग्रेट के मामले हैं, जबकि 47 हजार 33 लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौत कि झूठी खबर पर बेटे की प्रतिक्रिया, भारत में मीडिया बन गया फेक न्यूज का कारखाना”
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 12 अगस्त 2020 तक 2,68,45,688 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 8,30,391 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।