आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अस्पतालों से अपील की है कि वे कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों को 14 दिन बाद प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में प्लाज्मा बैंक खोलने के बाद पिछले चार-पांच दिनों से प्लाज्मा की मांग बढ़ रही, लेकिन कोई डोनर नहीं हैं।
ऑनलाइन प्रेसवार्ता में मीडिया को जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कह प्लाज्मा का कोई डोनर नहीं है। इसलिए अस्पतालों से कहा गया है कि वो मरीजों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने पिछले सप्ताह ही देश के पहले प्लाज्मा बैंक की शुरुआत कर दी है। आइएलबीएस अस्पताल जो की एक नॉन कोविड अस्पताल है उसमें प्लाज्मा बैंक बनाया गया है। सभी लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा दान करें। इस समय दिल्ली में प्लाज्मा दान करने वाले कम और मांगने वाले ज्यादा हैं। अगर अधिक से अधिक डोनर आगे नहीं आए तो प्लाज्मा बैंक में भी प्लाज्मा खत्म हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले एक लाख के करीब पहुंच चुके हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि लगभग 72,000 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस समय लगभग 25 हजार कोरोना के सक्रिय मामले हैं जिनमें से 15 हजार होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में दिल्ली में 15 हजार कोविड-19 बेड हैं, जिनमें से केवल 5,100 ही रिजर्व हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली में बनेगा प्लाज्मा बैंक: केजरीवाल
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि होमआइसोलेशन वालों का सरकार पूरा ध्यान रख रही है। उनके रोजाना फोन करने के साथ-साथ ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी आई है, इस आंकड़े को और कम करने के लिए सरकार प्रयासरत है।
बता दें कि प्लाज्मा दान वही कर सकता है जो एक बार कोरोना संक्रमित हुआ हो और उससे ठीक हो चुका हो। ठीक होने के 14 दिन बाद ही प्लाज्मा दान किया जा सकता है। इसके अलावा 18-60 साल की बीच के उम्र के लोग ही प्लाज्मा दान कर सकेंगे। प्लाज्मा दान करने के लिए 50 किलो भार होना जरूरी है। कोई भी महिला जो एक बार गर्भवती हो चुकी हो वो प्लाज्मा दान नहीं कर सकती। इसके अलावा शुगर के मरीज, हाइपर टेंशन के मरीज, किडनी या लिवर की बीमारी से ग्रसित लोग, कैंसर सर्वाइवर भी प्लाज्मा दान नहीं कर सकेंगे।