आरयू ब्यूरो लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता कोरोना वायरस से ज्यादा भाजपा सरकार के कुशासन से त्रस्त है, जबकि ‘कोरोना और फंगस संक्रमण के इलाज में लापरवाही के चलते लाखों जाने गई हैं।
सपा मुखिया ने अपने बयान में कहा कि गांवों में स्थिति तो और ज्यादा खराब है। वहां दवा, इलाज की अव्यवस्था है। कानून-व्यवस्था चौपट है। अब भाजपा नेतृत्व को लगने लगा है कि उसके राज में सरकार के बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं सत्ता हाथ से जा रही है। इसलिए हड़बड़ाहट में भाजपा नेतृत्व दिल्ली से लखनऊ तक दौड़ लगाने लगा है।’
अखिलेश ने आगे कहा कि ‘सरकार झूठे आंकड़ों के सहारे जनता को बरगलाना चाहती है। कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के ड्यूटी पर मौत के मामलों को छुपाकर मुआवजा देने से बचना चाहती है। अपनी नाकामी छुपाने को कोरोना से मृतक संख्या को कम बता रही है। अगर उसकी नीयत साफ है तो वह सभी मृतकों की सूची क्यों नहीं जारी करती है?
यह भी पढ़ें- अखिलेश का भाजपा पर कटाक्ष, आठ सालों से यार्ड में खड़ी है डबल इंजन की सरकार
वहीं सपा मुखिया ने कहा कि सपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मृतकों के परिवारजनों से मिलेंगे और उन्हें सांत्वना देगे, उनकी परेशानी पूछेगें। वैसे सभी पार्टीजनों से अपेक्षा है कि वे जरूरतमंदों की मदद करेगें और किसी को भूखा नहीं सोने देगे।